[ad_1]
Last Updated:
Kashi Vishwanath Dham : मार्च में बढ़ते तापमान के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. जर्मन हैंगर टेंट, पीने के पानी, ओआरएस और जूस की मुफ्त व्यवस्था की गई है. तपते पत्थरों पर जूट के…और पढ़ें

विश्वनाथ मंदिर में खास इंतजाम
हाइलाइट्स
- काशी विश्वनाथ धाम में गर्मी से बचाव के खास इंतजाम.
- श्रद्धालुओं के लिए जर्मन हैंगर टेंट और पेय जल की व्यवस्था.
- ओआरएस और जूस भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है.
वाराणसी : मार्च के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी सताने लगी है. यूपी के वाराणसी में होली के बाद अब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रविवार को वाराणसी यूपी का सबसे गर्म जिला रहा है. आसमान से बरसती आग बाबा विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की राह कठिन बना रही है.खासकर उन श्रद्धालुओं की जो गंगद्वार के रास्ते बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आते है.
बाबा दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की राह में कोई रोड़ा न हो इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने खास कदम उठाया है. मौसम की तल्खी को देखते हुई मंदिर प्रशासन ने धाम क्षेत्र में जगह जगह छांव की व्यवस्था के साथ तपते पत्थरों पर जूट के मैट भी बिछाए है.इतना ही नहीं मन्दिर न्यास से जुड़े कर्मचारी लगातार उन मैट पर पानी का छिड़काव भी कर रहे है.इसके अलावा पत्थरों पर भी पानी छिड़का जा रहा है.
भीड़ और गर्मी के बाद भी इंताजम अच्छे
काशी विश्वनाथ मंदिर के इस खास इंतजाम से देशभर से आने वाले श्रद्धालु भी काफी खुश हैं.मुम्बई से बाबा के दर्शन करने आई अजंलि ने बताया कि बाबा धाम में भीड़ है और गर्मी का प्रकोप भी है लेकिन श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर न्यास की तरफ से अच्छे इंतजाम किए गए हैं. वहीं, अहमदाबाद से आए श्रद्धालु राजेश ने बताया कि वो काशी विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्थाओं से काफी खुश है.
मौसम के हिसाब से होती है व्यवस्था
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि मन्दिर न्यास हर मौसम के हिसाब से श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था करता है. गर्मियों के सीजन में जर्मन हैंगर टेंट के अलावा जगह जगह पीने के पेय जल की व्यवस्था और साथ ही साथ ओआरएस और जूस भी भक्तों को बिना किसी शुल्क के मुहैया कराता है. ताकि भक्तों को बाबा विश्वनाथ क धाम में कोई दिक्कत न हो.
Varanasi,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 13:46 IST
[ad_2]
Source link