Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पूजा हेगड़े और सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ रिलीज हो चुकी है. पूजा ने अपने किरदार रुक्मिणी को मासूम और बुद्धिमान बताया. उन्होंने 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी में तस्वीरें भी शेयर की हैं.

‘मासूम लेकिन बुद्धिमान…’ पूजा हेगड़े ने अपने किरदार को लेकर किया खुलासा , बताया कैसी है ‘रेट्रो’ की रुक्मिणी

सूर्या और पूजा हेगड़े की ये फिल्म एक्शन-रोमांस से भरपूर है

नई दिल्ली. बॉलीवुड और साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और सूर्या की एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को उनकी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पूजा के किरदार का नाम रुक्मिणी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने किरदार की खूबियों का खुलासा किया है. साथ ही बताया है कि वह मासूम है लेकिन बुद्धिमान भी हैं.

पूजा हेगड़े ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने इडंस्ट्री के कई बड़े स्टार के साथ भी काम किया है. अब वह अभिनेता सूर्या की एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने किरदार के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई हैं.

डेब्यू करते ही हुआ फ्लॉप, फिर इसी फिल्म का 3 बार बना रीमेक, 1969 में शर्मिला टैगोर का साथ पाकर बन बैठा सुपरस्टार

किरदार को लेकर किया खुलासा
पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कई फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा है, ‘रुक्मिणी, प्योर सोल है. वह मासूम लेकिन बुद्धिमान है और अपनों के लिए हमेशा खड़ी रहती है. वह हर कदम पर उनके साथ रहती है. उसे गुस्सा आता है तो वह विनम्र भी है और विषम परिस्थितियों में भी पॉजिटिव बनी रहती है.’

instagram

दिल के बेहद करीब है ये किरदार
बॉलीवुड और साउथ में अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुकीं पूजा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘रुक्कू’ बनना मेरे लिए अब तक के सबसे शानदार अनुभव में से एक रहा. मैं इसे अपने दिल का एक टुकड़ा कहती हूं. आज से वह उतनी ही आपकी है, जितनी वह मेरी है। रेट्रो टाइम.शेयर की गई तस्वीरों में रुक्मिणी की कई झलक सामने आई. फिल्म के प्रमोशन में जुटीं पूजा हेगड़े ने इससे पहले अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी पहने नजर आई थीं.

बता दें कि इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कोठरी से 70 साल पुरानी शानदार साड़ी… यह मुझे मेरी खूबसूरत अज्जी (दादी) की याद दिलाती है, जो कांजीवरम साड़ी में अपना पूरा दिन बिताती हैं, शादी के लिए तैयार होने से पहले घर में मल्लिगे (मोगरा) की ताजा खुशबू और पहली बारिश के बाद गीली मैंगलोर मिट्टी की खुशबू… इन सरल चीजों में सुंदरता है, ‘रेट्रो’. ‘रेट्रो’ में पूजा हेगड़े के साथ अभिनेता सूर्या लीड रोल में हैं.

homeentertainment

‘मासूम लेकिन बुद्धिमान…’ पूजा हेगड़े ने अपने किरदार को लेकर किया खुलासा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment