[ad_1]
Last Updated:
Potato cleaning tips: सोशल मीडिया पर वॉशिंग मशीन में आलू साफ करने का तरीका वायरल हो रहा है. यह तरीका उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जो मिट्टी वाले आलू को साफ करने से दूर भागते हैं. वॉशिंग मशीन में आलू डाल…और पढ़ें
![मिट्टी वाले आलू को कभी इस मशीन में डालकर साफ किया है? बड़ी मजेदार है Potato क्लीनिंग की ये ट्रिक, सोशल मीडिया पर हुई वायरल मिट्टी वाले आलू को कभी इस मशीन में डालकर साफ किया है? बड़ी मजेदार है Potato क्लीनिंग की ये ट्रिक, सोशल मीडिया पर हुई वायरल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/potato-cleaning-tips-2025-02-63e3b163b93427ddae949c186b788687.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आलू साफ करने का ये ट्रिक है बेहद मजेदार.
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर वॉशिंग मशीन में आलू साफ करने का तरीका वायरल.
- यह तरीका आलसी लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
- वॉशिंग मशीन में आलू डालकर स्टेनलेस स्टील जूना से साफ करें.
Potato cleaning tips: सर्दियों में दो तरह के आलू मिलते हैं एक नया और एक पुराना. नए आलू का छिलका बहुत पतला और मिट्टी लगा होता है. वहीं, पुराने आलू का छिलका काफी मोटा होता है और ये साफ भी होता है. इसमें अधिक मिट्टी नहीं लगी होती. हालांकि, बाजार से कोई भी सब्जी लाएं उसे अच्छी तरह से पानी, वेजिटेबल लिक्विड वॉश से साफ जरूर करना चाहिए ताकि गंदगी, कीटाणु, कीटनाशक आदि हट जाएं और आपकी सेहत को भी कोई नुकसान ना हो.हालांकि, कुछ लोग खाना बनाने में बहुत ही आलसी होते हैं. वे जैसे-तैसे कुछ भी बनाकर खा लेते हैं. कई बार तो ये आलू भी सही से साफ नहीं करते हैं. आप इतने ही आलसी हैं और आलू को खड़े होकर तीन-चार बार पानी से धोना पसंद नहीं तो आपके लिए एक बेहद ही आसान सा ट्रिक लेकर आए हैं. आलू साफ करने का ये ट्रिक इंस्टाग्राम पर alonaloewen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
आलू साफ करने का सिंपल और मजेदार ट्रिक
इन दिनों सोशल मीडिया पर आलू साफ करने का बड़ा ही मजेदार तरीका वायरल हो रहा है. इसमें वॉशिंग मशीन में नए आलू को डालना है. यह कई लोगों को टाइम टेकिंग और बिजली बर्बाद करने वाला ट्रिक लगे, तो कुछ को फनी और आरामदायक भी, लेकिन क्या वाकई आलू वॉशिंग मशीन में साफ हो सकता है, इसे एक बार आजमाकर देखना तो बनता है.
यदि आप 2-3 किलो नए आलू लेकर आ गए हैं और उसमें काफी मिट्टी लगी हुई है तो आप सभी आलू को वॉशिंग मशीन में डालें. अब इसमें बर्तन साफ करने वाले स्टेनलेस स्टील जूना एक-दो डाल दें. अब आप मशीन को सबसे कम समय तक चलने वाले ऑप्शन पर सेट करके ऑन कर दें. जैसे ही मशीन चलेगी स्पंज आलू पर लगने से मिट्टी हटने के साथ छिलका भी हटता जाएगा. यह बेहद ही आसान तरीका है आलू साफ करने का, लेकिन उनके लिए जो आलू को हाथों से रगड़ने से बचते हैं. यूं कहें कि आलसी हैं थोड़े.
[ad_2]
Source link