Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जी5 पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिनके बारे में आपने कम ही सुना होगा, लेकिन अगर आप ये वेब सीरीज देखने बैठ जाएंगे तो एक सेकेंड के लिए भी हिल नहीं पाएंगे. इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद सीरीज को देखकर आप नेटफ्लिक्स और प्राइम की सीरीज भी भूल जाएंगे-

‘मिथ्या’ से ‘खोज’ तक, 6 सीरीज देख भूलेंगे सेक्रेड गेम्स-मिर्जापुर, नहीं हटा पाएंगे नजर, हलक में अटक जाएगी सांस

रोमांच-रहस्य और डबल जिंदगी की कहानी-दुरंगा- जी 5 की ये वेब सीरीज आपको गलती से भी मिस नहीं करनी चाहिए. हर हाल में इस सीरीज को पहला मौका मिलते ही देख डालिए. टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने ‘दुरंगा’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. दृष्टि धामी का साथ गुलशन देवैया ने दिया था. दोनों शानदा एक्टर्स के साथ शानदार कहानी ने पर्दे पर सस्पेंस और रोमांच को बेहतरीन तरीके से दर्शाया था. दुरंगा एक शानदार साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जो कोरियन शो Flower of Evil का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

गुलशन देवैया, सीरीज में समित पटेल नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन उनकी असली पहचान होती है – अभिषेक बन्ने, एक सीरियल किलर का बेटा और संदिग्ध है. उनकी पत्नी इरा पटेल (दृष्टि धामी) क्राइम ब्रांच की अफसर है, जिसे बिल्कुल अंदाज़ा नहीं होता कि उसके साथ रहने वाला शख्स कोई और है. जब एक पुराने कातिल की स्टाइल में फिर से हत्याएं शुरू होती हैं, तो इरा को शक होता है कि कहीं यह सब समित से तो जुड़ा नहीं. यहीं से कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न आने शुरू होते हैं जो इसे और दिलचस्प बना देते हैं. दूसरे सीजन में एक्टर अमित साध की एंट्री दुरंगा और भी शानदार और धमाकेदार लेवल पर ले जाती है.

‘मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ एक रोमांचक जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज है, जो 11 नवंबर 2022 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी. यह सीरीज 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी है. ‘मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ एक जासूस की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए अहम खुफिया जानकारी जुटाता है. एक्टर जैन खान दुरानी इस सीरीज में लीड रोल में नजर आते हैं जिन्होंने स्पाई मुखबीर का लीड रोल अदा किया था.

उनके साथ प्रकाश राज, आदिल हुसैन, हर्ष छाया, जोया अफरोज और संदीपा धर जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. ‘मुखबिर’ का निर्देशन शिवम नायर और जयप्रद देसाई ने किया है और इसे वैभव मोदी और तबरेज नूरानी ने प्रोड्यूस किया है.सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक अकेला जासूस दुश्मन देश में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा होता है और देश की सुरक्षा के लिए जान की बाज़ी लगा देता है.

‘मिथ्या: द स्टोरी ऑफ़ ए लाय’-जी 5 की इस वेब सीरीज के दो सीजन हैं. हुमा कुरैशी की इस सीरीज में भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने भी अहम किरदार अदा किया था. राज कपूर, नवीत कस्तूरिया सहित कई एक्टर्स सीरीज में अहम रोल में दिखे थे. ये दमदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो 18 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी. यह ब्रिटिश शो Cheat! पर बेस्ड है.

सीरीज़ की कहानी जूही अधिदुरी (हुमा कुरैशी) नामक एक हिंदी साहित्य की प्रोफेसर के इर्द‑गिर्द घूमती है, जो अपनी ही स्टूडेंट रिहा राजगुरु (अवंतिका दसानी) पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाती है. इस घटना से दोनों के बीच एक खौफनाक प्रतिशोध और साइकोलॉजिकल जंग शुरू हो जाती है.

‘खोज: परछाइयों के उस पार’- एक थ्रिलर सीरीज है जिसे काफी पसंद किया गया था. ये सीरीज पिछले साल जी5 पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में आपको सस्पेंस और इमोशन्स का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.शो खोज की कहानी वेद खन्ना (शारिब हाशमी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी पत्नी मीरा (अनुप्रिया गोयनका) अचानक गायब हो जाती है. कुछ दिन बाद जब मीरा लौटती है, तो वेद दावा करता है कि यह उसकी पत्नी नहीं है. हालांकि सबूत और परिवार उसे गलत साबित करते हैं, लेकिन वेद अपनी बात पर अड़ा रहता है.यहीं से शुरू होती है रहस्य, भ्रम और सच्चाई की खोज.

कुणाल खेमू की वेब सीरीज अभय की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और अबतक इसके 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं. शो के तीनों ही सीजन को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इसमें SP अभय प्रताप सिंह (कुणाल खेमू) नाम के पुलिस अधिकारी की कहानी दिखाई गई है, जिनके पास कातिलों जैसा मानसिकता होती है और जो किसी भी हद तक जाकर केस सुलझाते हैं. इस शो के 3 सीजन हैं और कुल 24 एपिसोड हैं.

ZEE5 की थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘The Final Call’ से अर्जुन रामपाल ने डिजिटल डेब्यू किया था. यह शो प्रिया कुमार की बेस्टसेलर किताब I Will Go With You (आई विल गो विद यू)पर आधारित है. कहानी मुंबई से सिडनी जा रही फ्लाइट SK 502 की है, जिसमें करन सचदेव जानबूझकर जहरीली दवा ले जाकर आत्महत्या की कोशिश करता है, जिससे उसमें सवार 300 यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ जाती है. अनुप्रिया गोयनका साक्षा तंवर ने भी इसमें लीज रोल अदा किया था.

homeentertainment

‘मिथ्या’ से ‘खोज’ तक, 6 सीरीज देख भूलेंगे सेक्रेड गेम्स-मिर्जापुर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment