[ad_1]
Last Updated:
Ravindra Jadeja reaction on Rivaba Jadeja Ministry: रवींद्र जडेजा पत्नी रिवाबा जडेजा के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. वो नीचे गेस्ट के बीच बेटी के साथ पत्नी का हौसला बढ़ा रहे थे. भारत के सफल क्रिकेटर्स में से एक जडेजा ने बाद में एक प्यारा सा सोशल मीडिया पोस्ट डालकर भी पत्नी को शुभकामनाएं दी.

नई दिल्ली. गुजरात कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार हुआ तो भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा को प्रमोशन मिल गया. वो अब बीजेपी विधायक से मंत्री बन गई हैं. इस खास अवसर पर खुद जडेजा भी बेटी के साथ मौजूद रहे और पत्नी का सम्मान बढ़ाया. जडेजा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल मैदान पर ही किंग नहीं बल्कि दिल से भी राजा हैं. मंच पर रिवाबा आत्मविश्वास से भरी हुई शपथ ले रही थीं, और नीचे दर्शक दीर्घा में बेटी निधाना की गोद में बैठे रवींद्र जडेजा की आंखों में गर्व साफ झलक रहा था.
शपथ ग्रहण के कुछ ही मिनटों बाद रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर पत्नी रिवाबा जडेजा के लिए एक खूबसूरत संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘आप पर और आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. मुझे विश्वास है कि आप अद्भुत कार्य करते रहेंगे और सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में आपको ढेर सारी सफलता की कामना करता हूँ. जय हिंद.’
So proud of you & your accomplishments. I know you will keep doing amazing work and inspiring people from all walks of life. Wish you great success as the Cabinet Minister in the Gujarat government. Jai Hind #Cabinetminister #Gujarat🪷 pic.twitter.com/QxPlUbJrhL
[ad_2]
Source link