Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संयास ले लिया वहीं रूट, विराट और विलियम्सन भी अपने करियर के अंतिम दौर में है ऐसे में फैंस को उन बल्लेबाजों की तलाश है जो फैब फोर में उनको रिप्लेस कर सके….और पढ़ें

मिल गए वो चार बल्लेबाज जो लेंगे विराट,विलियम्सन, रूट और स्मिथ की जगह

नए फैब फोर में गिल और जायसवाल की जगह पक्की , बाकी दो कौन ?

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल फैब फोर में आने के सबसे बड़े दावेदार हैं.
  • रचिन रवींद्रा को फ्यूचर के बड़े बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है.
  • हैरी ब्रूक को रूट के उतर्राधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

नई दिल्ली. बीते कई दशक में क्रिकेट के मैदान पर हमने कई बड़े बड़े बल्लेबाजों को देखा जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में राज किया. इनमें से चार बेस्ट बल्लेबाजों को फैब फोर मे जगह दी गई . जिन बल्लेबाजों को फैब फोर में जगह मिली उन्होंने सालों साल ढेरों रन बनाए. गेंद का कलर बदला निएम बदले जर्सी बदली पर इनके रन बनाने का तेवर नहीं कम हुआ और वो खुद को फैब फोर में बनाए रखने के लिए रनों का अंबर लगाते गए.

80 के दशक से बात करें तो सुनील गावस्कर, विव रिचर्ड्स, एलेन बॉर्डर और मार्टिन क्रो को फैव फोर बल्लेबाजों में शुमार किया जाता रहा. इसके बाद सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉंटिंग, ब्रायन लारा और एलिएस्टर कुक ने उनकी जगह ली और ढेरों रन बनाए. इस युग के बाद आया विराट, विलियम्सन,रूट और स्मिथ का युग जिनके वर्चस्व की कहानी आज के दौर के फैंस के जुबान पर है और अब समय आ गया है नए फैब फोर की तलाश का .

शुभमन गिल 

फैब फोर में आने के सबसे बड़े दावेदार भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान शुभमन गिल है. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट से धमाकेदार आगाज करने वाले शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज है . चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुभमन की दो पारियों ने क्रिकेट पंडितों को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि वो आने वाले समय के बड़े बल्लेबाज बन सकते है. आंकडो़ पर नजर डाले तो वनडे क्रिकेट में वो 59 की औसत से रन बना रहे है वहीं टी-20 में 30 और टेस्ट में उनका औसत 35 का है. अतर्राष्ट्री. क्रिकेट में वो 14 शतक लगा चुके है जो ये दर्शाता है कि वो आने वाले समय में क्या हासिल कर सकते है.

रचिन रवींद्रा

बाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज को फ्यूचर के बड़े बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है. 2023 वर्ल्ड कप में रचिन के बल्ले की तपिश को सभी ने महसूस किया और फिर 2024 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रचिन ने जिस तरह की बल्लेबाजी कि वो इस बात की तरफ इशारा था कि वो आने वाले टाइम के सुपर स्टार है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी रचिन दो शतक लगा चुके है. आंकड़ो पर नजर डाले तो टेस्ट में 37 की औसत टी-20 में 18 और वनडे में 44 की औसत से रन बना रहे है. अपने छोटे से करियर में रचिन 7 अंतर्राष्टीय शतक लगा चुके है.

हैरी ब्रूक

भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों पर भले ही इंग्लैंड का ये युवा बल्लेबाज ना चल पाया हो पर उनकी प्रतिभा को वर्ल्ड क्रिकेट में सबने सराहा है. टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत करने वाले और इंग्लैंड के बेजबॉल को आगे बढ़ाने वाले ब्रूक को रूट के उतर्राधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में फेल होने से ब्रूक की छवि दोड़ी धूमिल जरूर हुई पर कुल उनके अंदर बड़े बल्लेबाज बनने की काबलियत मौजूद है. आंक़ड़ों पर नजर डाले तो ब्रूक ने टेस्ट में 58 की औसत वनडे में 34 और टी-20 में 28 की औसत से रन बनाए है. ब्रूक अपने करियर में अब तक 9 शतक लगा चुके है.

यशस्वी जायसवाल

बल्लेबाजी की नई सनसनी यशस्वी जायसवाल भले ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह ना बना पाए हो पर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी धमक को महसूस किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में जिस अंदाज में जायसवाल ने जलवा बिखेरा उससे उनके फैब फोर में जगह मिलने पर मुहर लग गई. जायसवाल तीनों फॉर्मेट के बल्लेबाज है जिनका टेस्ट में औसत 52 का है और टी-20 में वो 36 के औसत से रन बना रहे है. आने वाले समय में जायसवाल वन डे ज्यादा खेलेंगे तो उनकी जगह फैब फोर में और मजबूत होती जाएंगी.

homecricket

मिल गए वो चार बल्लेबाज जो लेंगे विराट,विलियम्सन, रूट और स्मिथ की जगह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment