[ad_1]
Last Updated:
गदर और जाट के बाद सनी देओल के फैंस को उनकी अगली फिल्म फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का बेसब्री से इंतजार है. काफी समय से वह इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. ये फिल्म साल 1997 म…और पढ़ें

दिल जीत रहा लुक
हाइलाइट्स
- सनी देओल का बॉर्डर 2 से फर्स्ट लुक जारी.
- बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
- फिल्म बॉर्डर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार.
शुक्रवार को सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक धमाकेदार फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मिशन पूरा हुआ! फौजी, साइन ऑफ! बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म. जय हिंद!” यह फिल्म 1997 की सुपरहिट मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. फिल्म ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई थी. इस बार भी सनी देओल एक फौजी के किरदार में दिल जीतने आ रहे हैं, जो देश के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं.
पोस्ट में सनी ने लिखा है कि, 7 साल बाद ‘बॉर्डर’ की गूंज एक बार फिर सुनाई दी जब सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत होती है सनी की दमदार आवाज से ,’27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो लौटेगा. आज, उस वादे को पूरा करते हुए, मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी वापस आए हैं. भारत की पवित्र मिट्टी को सलाम करने.वीडियो के बैकग्राउंड में बजता है ‘संदेशे आते हैं’, जो ‘बॉर्डर’ फिल्म का सबसे यादगार और भावुक कर देने वाला गाना रहा है. इस गाने के साथ जब सनी की आवाज और देशभक्ति का जज्बा जुड़ा तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
इस दिन होगी रिलीज
वहीं, वरुण धवन ने भी एनडीए शेड्यूल पूरा होने की जानकारी दी. उन्होंने अहान के साथ चाय और बिस्कुट का एक मजेदार वीडियो शेयर किया और लिखा, “चाय और बिस्कुट. एनडीए में मेरी शूटिंग खत्म हुई और हमने सेलिब्रेट किया बिस्कुट के साथ.’बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया जा रहा है. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link