[ad_1]
Last Updated:
संजय दत्त, अजय देवगन, अनिल कपूर सहित कई बड़े एक्टर्स संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वो फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस ने 6 साल के करियर में लगातार 16 फ्लॉप फिल्में दी थीं और फिर जब फिल्मों में सिक्का नहीं चला तो उन्होंने शादी कर इंडस्ट्री छोड़ दी.

टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) की लव मैरिज के बारे में सभी जानते हैं. उन्होंने ‘वास्तव’, ‘पुकार’, ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ जैसी फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाई थी. लेकिन करियर के पीक पर ही शादी कर ली और फिर फिल्मों से दूर हो गईं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम namratashirodkar)

21 साल की उम्र में 1993 में ‘मिस इंडिया (Miss India)’ का खिताब जीतने वाली नम्रता के पास स्टार हीरोइन बनने के लिए सब कुछ था. लेकिन उन्होंने स्टारडम से दूर रहकर फैमिली लाइफ को चुना. शादी करते ही एक्ट्रेस ने फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया से हमेशा के लिए दूरी बना ली. (फोटो साभार इंस्टाग्राम namratashirodkar)

करियर के पीक पर… नम्रता ने अपनी अद्भुत टैलेंट और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान बनाई. उन्होंने संजय दत्त, अनिल कपूर जैसे बड़े हीरो के साथ भी काम किया. इसके अलावा, ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ जैसी ग्लोबल प्रोजेक्ट में ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर की. (फोटो साभार इंस्टाग्राम namratashirodkar)

एक पुराने इंटरव्यू में, उन्होंने खुद कहा था कि उन्होंने बोल्ड या इंटिमेट सीन वाले कई ऑफर्स को ठुकरा दिया था. ‘मैं स्क्रीन पर किस नहीं करूंगी, ऐसे सीन नहीं करूंगी. मुझे इसकी जरूरत नहीं है. मैं एक अच्छे परिवार से आई हूं’. नम्रता शिरोडकर ने कहा था कि उनके लिए सक्सेस और स्टारडम से ज्यादा जरूरी आत्मसम्मान है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम namratashirodkar)

महेश बाबू से प्यार: 2000 में आई ‘वंशी’ फिल्म ने नम्रता की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया. इस मूवी की शूटिंग के दौरान ही सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) से उन्हें प्यार हो गया. पहली नजर में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम namratashirodkar)

पांच साल तक एक दूसरे को सीक्रेट तरीके से डेट करने के बाद कपल ने साल 2005 में शादी कर ली. शादी करते ही नम्रता मुंबई छोड़कर पति महेश बाबू के साथ हैदराबाद शिफ्ट हो गईं. शादी से पहले महेश बाबू ने शर्त रखी थी कि नम्रता को फिल्मी करियर छोड़ना पड़ेगा. (फोटो साभार इंस्टाग्राम namratashirodkar)

यह त्याग था या उनकी इच्छा? कई लोग मानते हैं कि नम्रता ने महेश बाबू के लिए अपने करियर का त्याग किया. लेकिन असल में, इस फैसले के पीछे व्यक्तिगत मूल्य भी थे. शादी से पहले ही, उन्होंने नापसंद भूमिकाओं और असहज सीन को साफ मना कर दिया था. इसलिए, एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें फिल्मों में कोई खास रोल ऑफर नहीं हो रहे थे जिस वजह से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. (फोटो साभार इंस्टाग्राम namratashirodkar)

वर्तमान में नम्रता फिल्मों से दूर, महेश बाबू के साथ शांतिपूर्ण पारिवारिक जीवन बिता रही हैं. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं. बेटा गौतम और बेटी सितारा. गौतम ने पहले ही फिल्मों में छोटी भूमिका निभाई है, जबकि सितारा सोशल मीडिया पर एक छोटी स्टार के रूप में चमक रही है. 53 साल की उम्र में भी, अपने हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस के साथ, वह अपनी वही ग्रेस और खूबसूरती बनाए हुए हैं. उन्होंने ‘वंशी’, ‘अंजी (Anji)’ जैसी फिल्मों से तेलुगु दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध किया.
[ad_2]
Source link