Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mama Bhanji Fraud: मामा का विश्वास जीतने के बाद भांजी 43 लाख 50 हजार लेकर फरार हो गई. साल 2021 में आरोपित भांजी ने मामा से ऑनलाइन रुपए लिए थे. वहीं जब ना पेट्रोल पंप मिला और ना ही पैसा तो पीड़ित मामा ने कोर्ट स…और पढ़ें

मीठी-मीठी बात करती थी भांजी, लालच में आ गया मामा, दिखाया पेट्रोल पंप का सपना

बिजनौर में भांजी ने किया मामा के साथ घोटाला.

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां सगी भांजी ने अपने ही सगे मामा को 43 लाख 50 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. भांजी ने अपने मामा को पेट्रोल पंप लगवाने की लालच दी, इसके बाद उसने उनसे 43 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए और इस तरह से भांजी ने अपने ही मामा को ठग लिया. भांजी ने अपने मामा से कहा था कि पेट्रोलियम मंत्रालय में उसका कोई जानने वाला है, जिसके जरिए वह उन्हें पेट्रोल पंप दिलवा सकती है. अपने मामा का विश्वास जीतने के लिए पेट्रोल नापने की मशीन और स्टोरेज टैंक मामा के घर भिजवा भी दिए.

भांजी लेकर फरार हुई 43 लाख रुपये
मामा का विश्वास जीतने के बाद भांजी 43 लाख 50 हजार लेकर फरार हो गई. साल 2021 में आरोपित भांजी ने मामा से ऑनलाइन रुपए लिए थे. वहीं जब ना पेट्रोल पंप मिला और ना ही पैसा तो पीड़ित मामा ने कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है. इसके बाद कोर्ट ने आरोपित भांजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. पूरा मामला जिले के नहटौर थाना क्षेत्र का है.

जेठ-पति के साथ पहुंची थी मामा के घर
नहटौर के मोहल्ला दुर्ग विहार के रहने वाले चंद्रपाल सिंह ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि आरोपित नीता उनकी सगी भांजी है, जो अपने पति के साथ हल्दौर के हरदासपुर गढ़ी गांव में रहती है. उसने साल 2021 में 10 जनवरी को अपने पति, जेठ, ससुर और अन्य लोगों के साथ गोरखपुर से नहटौर उनके घर आई. इसके बाद सभी ने चंद्रपाल सिंह ने कहा कि उनका नजदीकी रिश्तेदार मोहित गुप्ता पेट्रोलियम मंत्रालय में बड़े अधिकारी हैं.

पुलिस ने दर्ज किया केस
पेट्रोल पंप का लाइसेंस मिल जाएगा. उन्होंने चंद्रपाल को नहटौर कोतवाली रोड पर हाईवे के किनारे स्थित जमीन पर पेट्रोल पंप लगवाने का झांसा दिया और पांच लाख रुपये एडवांस ले लिए. इसके बाद अलग-अलग समय पर नकद और नेट बैंकिंग के माध्यम से उनके कुल 43 लाख 50 हजार 35 रुपये ऐंठ लिए. वहीं मामा को विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों ने 31 मार्ट 2022 को एक जमीन के अंदर दबाने वाला पेट्रोल टैंक और फ्यूल मशीन भी भिजवा दी.

homeuttar-pradesh

मीठी-मीठी बात करती थी भांजी, लालच में आ गया मामा, दिखाया पेट्रोल पंप का सपना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment