Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mumbai indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में शुक्रवार (4 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की.

मुंबई इंडियंस ने फिर किया निराश, सूर्या की मेहनत पर फिरा पानी, पंड्या नहीं जिता पाए मैच, आवेश चमके

लखनऊ सुपरजायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की.

हाइलाइट्स

  • मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपरजायंट्स ने हराया.
  • सूर्यकुमार यादव ने शानदार 67 रन बनाए.
  • हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए, पर मैच नहीं जिता पाए.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में शुक्रवार (4 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स (Mumbai indians vs Lucknow Super Giants) के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 203 रन बनाए. चेज करते हुए आखिरी ओवर में एमआई को 22 रन चाहिए थे. लेकिन हार्दिक और सैंटनर मिलकर 9 रन ही बना सके. आवेश खान ने शानदार आखिरी ओवर डाला.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने मार्श और मारक्रम ने लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलायी. मार्श ने 31 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाये. मारक्रम ने 38 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये और 53 रन बनाकर आउट हुए. विग्नेश माथुर ने मार्श को तो वहीं, मार्कराम को हार्दिक ने पवेलियन भेजा.

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपने शुरुआती दो ओवरों में पूरन और पंत के अहम विकेट लिये. उन्होंने नौवें ओवर में दीपक चाहर के हाथों कैच कराकर पूरन को पवेलियन की राह दिखायी तो वही खराब लय में चल रहे पंत का मुश्किल कैच कोबिन बॉश ने लपका. पंत छह गेंद में सिर्फ दो रन बना सके.

लखनऊ ने बनाए 203 रन

दूसरे छोर से आयुष बडोनी (14 गेंद में 30 रन) और डेविड मिलर (14 गेंद में 27 रन) ने तेजी से रन बनाये. पंड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिये. उन्होंने मारक्रम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (दो), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (शून्य) के विकेट झटके. इस तरह लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 203 रन बनाए.

सूर्या- नमन की बढ़िया बल्लेबाजी

चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी. ओपनिंग करने उतरे विल जैक्स (05)और रयान रिकेल्टन (10) सस्ते में आउट हो गए. तीसरे नंबर पर आए नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की. नमन ने 24 गेंदों में 46 रन ठोके तो वहीं, सूर्या ने 67 रन की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. नमन दिग्वेश राठी की गेंद पर बोल्ड हो गए तो वहीं, सूर्या आवेश खान की गेंद पर कैच दे बैठे.

12 गेंदों में चाहिए थे 30 रन

मुंबई इंडियंस को आखिरी 2 ओवर में 30 रन चाहिए थे उस समय तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे. शार्दुल ठाकुर के 19वें ओवर में हार्दिक और तिलक ने मिलकर सिर्फ 5 रन बनाए. जब 1 गेंद बची थी तब तिलक रिटायर्ड आउट हो गए और मिचेल सैंटनर क्रीज पर आए. 6 गेंदों में एमआई को 22 रन चाहिए थे. गेंदबाजी करने के लिए आवेश खान आए और पहले ही गेंद पर छक्का खा गए. लेकिन बाकी की 5 गेंदें शानदार थी. जिसके सामने एमआई 191 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई. हार्दिक ने 16 गेंदों में 28 रन मारे. एलएसजी के लिए आकाशदीप और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए.

homecricket

MI ने फिर किया निराश, सूर्या की मेहनत पर फिरा पानी, पंड्या नहीं जिता पाए मैच

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment