[ad_1]
Last Updated:
Aamir Khan Spotted As Caveman: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी अजीब- गरीब वेशभूषा में दिख रहा है. हालांकि, गौर से देखने पर कई लोग इसे आमिर खान बता रहे हैं और अनुमान लगा रहे…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- इंटरनेट पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा ये वीडियो
- गुफाओं के आदमी जैसी पोशाक पहने आदमी को लोग बता रहे आमिर खान
- वीडियो वायरल होने के बाद आमिर की टीम ने बताया सच
नई दिल्लीः हाल ही में एक इंटरनेट पर एक वीडियो आया था जो काफी वायरल हो रहा है और इसे एक भारतीय सिनेमा के बड़े सेलिब्रिटी के साथ जोड़ा जा रहा है. वायरल वीडियो में एक फूहड आदमी को अजीब- गरीब ड्रेस में देखा जा रहा है और लोगों ने अनुमान लगाया कि वो 1862 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक सुपरस्टार आमिर खान हैं. इंटरेनट पर भी यही सुनने में आ रहा है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ही मुंबई की सड़कों पर गुफाओं के आदमी की पोशाक पहने घूम रहे हैं. मनोरंजन जगत में अफवाहें जंगल में आग की तरह फैलती हैं और सोशल मीडिया उन्हें बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. जी हां, मुंबई में वायरल गुफाओं के आदमी के बारे में अटकलें ऐसी ही एक अफवाह है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब फैल रही है.
बता दें कि मुंबई की सड़कों पर गुफाओं के आदमी जैसी पोशाक पहने एक आदमी का वीडियो हाल ही में ऑनलाइन वायरल हुआ था. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि वायरल क्लिप के पीछे लगान अभिनेता आमिर खान ही अपने अगले प्रोजेक्ट का प्रचार लुक बदल कर रहे हैं. हालांकि, सुपरस्टार के एक करीबी सूत्र ने अफवाह का खंडन किया है. उन्होंने पुष्टि की, ‘गुफाओं के आदमी जैसी पोशाक पहने मुंबई की सड़कों पर घूम रहा आदमी आमिर खान नहीं है. कृपया ऐसे किसी भी बयान पर विश्वास न करें, क्योंकि वे सभी झूठे हैं.’
#AamirKhan roaming as Caveman in Mumbai..
What it is for??🤔 pic.twitter.com/JinalYetRV
— Movie_Reviews (@Movie_reviewsss) January 30, 2025
[ad_2]
Source link