Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को 10 साल बाद वानखेडे में हराया. क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी ने 12 रनों से जीत दर्ज की. मैच के दौरान विराट कोहली को …और पढ़ें

मुंबई के खिलाफ सातवें आसमान पर चढ़ा विराट का पारा, किंग कोहली को किसने भड़काया

सूर्यकुमार यादव का कैच छूटने पर गुस्से से तमतमा उठे विराट कोहली

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली का गुस्सा कैच छूटने पर फूटा.
  • आरसीबी ने मुंबई को 10 साल बाद वानखेडे में हराया.
  • क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी ने 12 रनों से जीता.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस साल नए कप्तान के साथ खेलने उतरी है और रजत पाटीदार की टीम ने क्या गजब का खेल दिखाया है. 4 में से 3 मुकाबले जीतकर टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स को टीम ने उसके घर पर हराया और अब मुंबई इंडियंस को 10 साल बात वानखेडे में मात दी. सोमवार को खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली का पारा चढ़ गया. इसके पीछे की वजह उनकी ही टीम के खिलाड़ी थे.

मुंबई में होम टीम के खिलाफ विराट कोहली की फिफ्टी के बाद कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा की आतिशी पारी की बदौलत आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी की बदौलत टीम जीत के करीब पहुंची लेकिन आखिरी ओवर में मामला क्रुणाल पंड्या ने पलट दिया. पारी के दौरान विराट बिल्कुल खुश नहीं थे जब उनकी टीम ने सूर्यकुमार यादव को आउट करने का एक आसान मौका गंवा दिया.

यश दयाल ने सूर्यकुमार यादव को एक धीमी बॉल डाली जिसे वो टाइम करने से चूके और गेंद हवा में खड़ी हो गई. गेंदबाज दयाल और विकेटकीपर जितेश शर्मा के बीच हुई तालमेल की कमी की वजह से हाथ में आया कैच छूट गया. दोनों ही खिलाड़ी आपस में टकरा गए और सूर्या को आउट करने का मौका टीम ने गंवा दिया. इस कैच के गिरने के बाद विराट कोहली का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment