Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सुनील गावस्कर ने कहा कि सहीं में मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं. क्योंकि मैं इस अनोखे सम्मान से अभिभूत हूं. ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता कि म्यूजियम के ठीक बाहर एक प्रतिमा हो जहां इतनी अधिक भीड़ होगी.

मुंबई क्रिकेट संघ मेरी मां की तरह है...लिटिल मास्टर ने क्यों कहा ऐसासुनील गावस्कर स्टेडियम पहुंचकर हुए इमोशनल.
नई दिल्ली. सुनील गावस्कर का कहना है कि वानखेड़े स्टेडियम में एमसीए शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम के उद्घाटन के दौरान उनकी प्रतिमा के अनावरण के बाद उनके पास कहने को शब्द ही नहीं हैं. लिटल मास्टर ने कहा कि वह इससे अभिभूत हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की प्रतिमा का अनावरण बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के साथ किया गया. म्यूजियम 22 सितंबर को आम जनता के लिए खोला जाएगा.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘सहीं में मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं क्योंकि मैं इस अनोखे सम्मान से अभिभूत हूं. ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता कि संग्रहालय के ठीक बाहर एक प्रतिमा हो जहां इतनी अधिक भीड़ होगी. मैंने पहले भी कहा है कि मुंबई क्रिकेट संघ मेरी मां की तरह है. जब मैंने स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया और बॉम्बे स्कूलों के लिए खेला, तब इसने मेरा हाथ थामा. इसके बाद मैंने रणजी ट्रॉफी आदि भी खेले. मुंबई के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य, सम्मान और आशीर्वाद की बात रही है और मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह इस मुकाम तक पहुंचेगा.’

‘इसने बहुत अच्छी यादें ताजा कर दीं’
गावस्कर की प्रतिमा उनके टेस्ट इतिहास में 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का जश्न मनाती है जो उन्होंने मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दौरान पूरे किए थे. प्रतिमा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह मुझे उस खास पल की याद दिलाती है जब वह गेंद फेंकी गई थी और मैंने 10,000वां रन बनाया था. इसलिए इसने बहुत अच्छी यादें ताजा कर दीं.’

म्यूजियम में गावस्कर की दो कैप होंगी
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि भारतीय क्रिकेट में उनके पसंदीदा पल कौन से हैं. उन्होंने मेरे साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं. मुझे लगता है कि यह उनके साथ-साथ मुंबई और भारतीय क्रिकेट के लिए भी सबसे बेहतरीन पल था.’ म्यूजियम में गावस्कर की दो कैप होंगी, एक मुंबई की और दूसरी दादर यूनियन स्पोर्ट्स क्लब की.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

मुंबई क्रिकेट संघ मेरी मां की तरह है…लिटिल मास्टर ने क्यों कहा ऐसा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment