[ad_1]
Last Updated:
चारू असोपा कुछ समय पहले मुंबई छोड़ बिकानेर शिफ्ट हुईं. एक्ट्रेस ने पहले दावा किया था कि मुंबई में उन्हें काम नहीं मिल रहा, लेकिन बिकानेर जाते ही उन्होंने करोड़ों का घर खरीद लिया. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बीच …और पढ़ें

चारू असोपा ने अपने बयान पर पलटी मारी.
हाइलाइट्स
- चारू असोपा ने बिकानेर में नया घर खरीदा.
- चारू ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं.’
- चारू ने टीवी से ब्रेक लेकर ब्रांड डील्स एक्सप्लोर करने का निर्णय लिया.
नई दिल्ली. सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपने तलाक के बाद से लगातार खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस मुंबई छोड़ अब बिकानेर शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने बेटी के साथ मुंबई छोड़ने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा था कि महानगरी में रहने का खर्चा काफी ज्यादा है. उन्हें काम नहीं मिल रहा और मुंबई में रेंट देना उनके लिए नामुमकिन हो रहा था जिस वजह से उन्हें शिफ्ट होने जैसा बड़ा फैसला लेना पड़ा था.
पैसों की तंगी की वजह से मुबंई छोड़ने के कुछ दिन बाद ही चारू असोपा ने बिकानेर में करोड़ों का आलीशान घऱ खरीदा जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही थीं. एक्ट्रेस के एक्स-पति राजीव सेन ने भी उनपर कई आरोप लगाए थे. इन सबके बीच अब चारू ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
चारू ने दी सफाई
चारू असोपा ने अपने व्लॉग में अपनी सफाई दी है. वो कहती हैं, ‘मैं आपको अपडेट देती रहती हूं. लोगों ने कमेंट किया कि मैंने फ्लाइट से यात्रा क्यों की, ट्रेन से क्यों नहीं. ब्रांड ने मुझे आमंत्रित किया और फ्लाइट बुक करने पर जोर दिया. कुछ लोगों ने मुझे शॉपिंग करते हुए वीडियो बनाई और कहा, ‘ये तो गरीब है’. पहली बात, मैंने कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं. भगवान की कृपा से, मैं ठीक से मैनेज कर रही हूं. मुझे सहानुभूति नहीं चाहिए—मैंने टीवी से एक सचेत ब्रेक लिया है ताकि अन्य चीजों को एक्सप्लोर कर सकूं. यह मेरा निर्णय था’.
एक्ट्रेस ने अपनी बातों पर लिया यू-टर्न
एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में आगे ये भी कहा कि उन्होंने कभी ऐसा दावा नहीं किया था कि उनके पास काम नहीं है. वो कहती हैं कि वो एक्टिंग से दूर ब्रांड डील्स और प्रमोशंस जैसे अन्य विकल्पों को एक्सप्लोर करना चाहती थीं क्योंकि डेली सोप्स में बहुत समय लगता है और वह अपनी बेटी को लंबे समय तक अकेला नहीं छोड़ सकतीं. उन्होंने इसके साथ अपनी सफाई में ये भी कहा कि उन्होंने ऐसा दावा कभी नहीं किया था कि वो मुंबई में गुजारा नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने नया घर इसलिए लिया क्योंकि बिकानेर में घर खरीदना, मुंबई में रेंट देने की तुलना में एक अच्छा फैसला था.
[ad_2]
Source link