Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Champaran News : महुआ के दातून में माउरिनग्लाइाोसाइडल सैपोनिन नाम का तत्व पाया जाता है, जो वातपित्तशामक, नाड़ीबल्य, कफनिस्सारक, जैसे प्रभाव छोड़ता है. इतना ही नहीं, इस दातून के इस्तेमाल से आपकी दांतों का हिलना,…और पढ़ें

X

मुंह की बदबू से लेकर मसूड़ों में खून तक…दांतों की हर समस्या का समाधान कर देता है यह पेड़

प्रतीकात्मक तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • महुआ के दातून से दांतों की हर समस्या का समाधान हो सकता है.
  • महुआ की छाल का अर्क निकालकर गरारे करने से हिलते दांत मजबूत होते हैं.
  • महुआ के दातून से मुंह की दुर्गंध और मसूड़ों से खून आना ठीक होता है.

पश्चिम चम्पारण. यदि आपके दांतों में दर्द है या फिर वो बुरी तरह से हिल रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा सटीक उपाय बताने वाले हैं, जिससे आपकी इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है. खास बात यह है कि इसके लिए न तो आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता होगी और न ही किसी प्रकार के मेडिसिन का सेवन करना होगा. प्रकृति में मौजूद एक पेड़ दांतों से संबंधित आपकी हर समस्या का समाधान बड़ी सरलता से कर देगा. पिछले 25 वर्षों से कार्यरत, मेडिसिनल प्लांट एक्सपर्ट रविकांत पांडे बताते हैं कि यह पेड़ कोई और नहीं, बल्कि महुआ का है. हिलते दांत की समस्या के लिए आप इसकी छाल का उपयोग बेझिझक कर सकते हैं.

पेड़ की छाल का अर्ख निकाल करें गार्गल
रविकांत की मानें तो, महुवा में फास्फोरस, शुगर, कैल्शियम, प्रोटीन, वसा कार्बोहाइड्रेट, आयरन तथा विटामिन C सहित अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर इसे विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाते हैं. यदि आपके दांतों में दर्द है या फिर वो बुरी तरह से हिल रहे हैं, तो आप महुवे के पेड़ की छाल का अर्क निकालकर उससे दांतों में गलाला करें. यकीन मानिए कुछ ही दिनों में जड़ों से हिलते दांतों में नई जान आने लगेगी.

दांतों की हर समस्या का समाधान है महुआ का दातून 
महुआ के दातून में माउरिनग्लाइाोसाइडल सैपोनिन नाम का तत्व पाया जाता है, जो वातपित्तशामक, नाड़ीबल्य, कफनिस्सारक, जैसे प्रभाव छोड़ता है. इतना ही नहीं, इस दातून के इस्तेमाल से आपकी दांतों का हिलना, दांतों से रक्त आना, मुंह की कड़वाहट तथा मुंह और गला सूखने जैसी परेशानियों का समाधान हो सकता है.

दुर्गंध के साथ मसूड़े एवं दांतों से आने वाले खून में लाभप्रद 
आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि आप महुआ पेड़ की छाल या टहनी को पीस कर, दातों से निकलने वाले खून या मसूड़ों से निकलने वाले खून पर पानी के साथ मिलाकर लगाएंगे या गरारे करेंगे, तो आपको तुरंत आराम मिलेगा. इतना ही नहीं, महुआ के दातून का प्रयोग मुंह की दुर्गंध और बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है.

homelifestyle

बदबू से लेकर मसूड़ों में खून तक…दांतों की हर समस्या का समाधान करें यह पेड़

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment