Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मुंह में सिगार दबाए फुल स्वैग में दिखे यश, अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, ‘टॉक्सिक’ का टीजर हुआ रिलीज

नई दिल्ली. सुपरस्टार यश 8 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज वह 39 साल के हो चुके हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस को खास तोहफा दिया है. यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज हो गया, जिसमें वह दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर टीजर छा गया है और साथ ही फिल्म को लेकर यश के फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है.

‘टॉक्सिक’ के टीजर में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिलता है. टीजर में देखा जा सकता है कि यश अपनी लग्जरी कार से उतरते हैं और सिगार पीते हुए क्लब के अंदर फुल स्वैग में एंट्री मारते हैं. लुक की बात करें तो वह बढ़ी हुई दाढ़ी और छोटे बालों में नजर आते हैं. टीजर के आखिर में क्लब के अंदर यश एक लड़की को रिझाते हुए नजर आते हैं और उस पर शैम्पेन की बोतल उड़ेलते हैं.

7 सालों में यश की तीसरी फिल्म
फिल्म के टीजर को यश के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यह लगभग 7 साल के अंतराल में उनकी तीसरी रिलीज होगी. उनकी पहली KGF चैप्टर 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2022 में सीक्वल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ आया था. 100 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था. यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का डायरेक्शन गीतू मोहनदास कर रही हैं, जिन्होंने पहले ‘मूथोन’ और ‘लायर्स डाइस’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

रिलीज डेट का नहीं हुआ ऐलान
यह बड़े बजट की फिल्म KVN प्रोडक्शंस और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले बनाई जा रही है. मेकर्स ने अभी तक ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है. पहले यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके देरी से रिलीज होने की संभावना है. फिल्म के अन्य स्टार कास्ट के बारे में भी कोई अपडेट नहीं आया है. माना जा रहा है कि कियारा आडवाणी और नयनतारा भी फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं. अब तक मेकर्स ने ऑफिशियली सिर्फ अक्षय ओबेरॉय के नाम का ऐलान किया है.

FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 14:36 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment