Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

दिल्ली: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी के गाने और डायलॉग लोगों को बेहद पसंद आए थे. इसका नशा कई दिनों तक लोगों के सिर चढ़ा रहै. लेकिन क्या आप जानते हैं उन गानों को लिखने वाले कलाकार के बारे में, जिन्होंने अपनी कलम की मदद से बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं? खासकर संजय लीला भंसाली की फिल्मों के सभी प्रसिद्ध गाने उनके द्वारा ही लिखे गए हैं.

इन्हें संजय लीला भंसाली का लाडला भी कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के लिए गीत और शायरी लिखने वाले ए. एम. तुराज़ के बारे में, जिन्होंने मुजफ्फरनगर से अपना सफर शुरू किया और मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है.

मुजफ्फरनगर से मुंबई तक का सफर
ए. एम. तुराज़ ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि उन्हें फिल्मों का बहुत शौक था और उनके अंदर लिखने की कला भगवान ने शुरू से दी थी. कुछ बड़ा करने के लिए उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया लेकिन वे मुजफ्फरनगर के एक बहुत छोटे से गांव से आते थे, जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलग नजरिये से देखा जाता था. इस वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

मनाया परिवार को
अपने घरवालों को किसी तरह मनाकर वे मुंबई की ओर रवाना हो गए. वहां उन्होंने 1999 में लिखना शुरू किया और आज अपनी कला और हुनर की वजह से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. गौरतलब है कि “तेरा जिक्र,” “उड़ी,” “कभी जो बादल बरसे,” और पद्मावत तथा बाजीराव मस्तानी के गीत उनके सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध गानों में से हैं. इन गानों को लोग आज भी सुनते ही खुशी से झूम उठते हैं.

पहले और अभी के गानों में फर्क
जब उनसे पूछा गया कि पहले जो बॉलीवुड के गाने बनते थे और अब जो गाने सुनने को मिलते हैं, उनमें क्या अंतर है? तो उन्होंने कहा कि पहले के गाने लंबे हुआ करते थे लेकिन अब फिल्मों की डिमांड की वजह से छोटे गाने बनाए जाते हैं, ताकि लोग जल्दी कनेक्ट हो सकें. हालांकि, उनकी राय में पहले के गाने ज्यादा बेहतरीन हुआ करते थे.

रैप गानों पर तुराज़ का नजरिया
आज के गानों में इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूजिक और रैप इंडस्ट्री पर उन्होंने कहा कि “यह हमारा कल्चर नहीं है, इसे बाहर से अपनाया गया है. मैं इसे बुरा नहीं कहता, लेकिन हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को नहीं भूलना चाहिए. हमें इस पर काम करके लोगों को और बेहतरीन गाने देने चाहिए.”

फ्यूचर प्रोजेक्ट्स
जब उनसे उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “अभी मैं जिस पर काम कर रहा हूं, उसका नाम फिलहाल डिस्क्लोज नहीं कर सकता. लेकिन आपको बहुत जल्दी एक और नया गाना सुनने को मिलेगा.” यानी जल्द ही पब्लिक को एक बेहतरीन नगमा सुनने को मिलेगा.

Tags: Bollywood news, Delhi, Local18, South Delhi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment