Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Anaya Bangar Sanjay Bangar: लड़का से लड़की बनी संजय बांगर ने बेटी ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा दावा किया है. अनाया ने कहा है कि कुछ क्रिकेटरों ने मुझे गंदी फोटो भेजी और एक तो मेरे साथ सोना भी चाहता था.

‘मुझे अश्लील फोटो भेजी…’ संजय बांगर की लड़की के साथ किस क्रिकेटर ने की नीच हरकत?

संजय बांगकर की लड़की के साथ किस क्रिकेटर ने की नीच हरकत?

हाइलाइट्स

  • अनाया बांगर ने क्रिकेटरों पर गंदी फोटो भेजने का आरोप लगाया.
  • एक पूर्व क्रिकेटर ने अनाया के साथ सोने की इच्छा जताई थी.
  • अनाया ने जेंडर चेंज के बाद समर्थन और उत्पीड़न दोनों का सामना किया.

नई दिल्ली. संजय बांगर के बेटे ने कुछ समय पहले खुद को हार्मोन इश्यू के चलते लड़की (अनाया बांगर) में बदल लिया था. वह अब इंग्लैंड में रहती है. उन्होंने कुछ साल पहले इंग्लैंड में अपना जेंडर चेंज कराया था. अनाया ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा दावा किया है. अनाया ने कहा है कि कुछ क्रिकेटरों ने मुझे अपनी न्यूड फोटो भेजी थी और एक पूर्व क्रिकेटर तो ऐसा भी था जो मेरे साथ सोना चाहता था.

एक इंटरव्यू के दौरान अनाया से पूछा गया कि आपको कब लगा कि आपने गलत लिंग चुन लिया है. इसपर अनाया ने कहा,” जब मैं आठ नौ साल की थी तो मां की अल्मारी से कपड़े चुराकर पहनती थी. फिर शीशे में देखकर कहती थी कि मैं लड़की हूं और मुझे लड़की बनना है. मैंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है. मुझे अपने बारे में गोपनीयता बनाए रखनी पड़ी क्योंकि पापा एक क्रिकेटर थे.”

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे, प्वाइंट्स टेबल में अभी कहां? समझिए सिनेरियो

अनाया ने आगे कहा कहा, “लड़की बनने के बाद मुझे समर्थन भी मिला और कुछ उत्पीड़न भी हुआ है. कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने मुझे बेतरतीब ढंग से अपनी गंदी फोटो भेजी हैं. एक और घटना तब हुई, जब मैं भारत में थी, मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया. उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं.”

बता दें कि बांगर की तरह ही अनाया भी एक क्रिकेटर हैं. उन्होंने स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना का प्रतिनिधित्व किया है. नवंबर 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिला क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. तो इसकी उम्मीद काफी कम है कि अनाया हमें फ्यूचर में इंचरेनशनल क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगी.”

homecricket

‘मुझे अश्लील फोटो भेजी…’ बांगर की लड़की के साथ किस क्रिकेटर ने की नीच हरकत?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment