[ad_1]
Last Updated:
Priyadarshan Reacts To- Paresh Rawal: परेश रावल पर इन दिनों सभी की नजरें टिकी हुई हैं. जब से ये बात सामने आई है कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं, तभी से बवाल मचा हुआ है. फिल्म बीच में ही छोड़ने की खबर से …और पढ़ें

फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है
हाइलाइट्स
- परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है.
- अक्षय कुमार ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा किया.
- सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार हैरान और दुखी हैं.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार की फिल्म’हेरा फेरी 3’इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी नजर आने वाले थे. लेकिन परेश रावल ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी. एक्टर के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. अब फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस पर रिएक्ट किया है.
इस पूरे विवाद के बाद फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन एचटी सिटी से खास बातचीत में बताया था कि अक्षय, जो हेरा फेरी 3 के निर्माता भी हैं, ने परेश को 25 करोड़ रुपये का मुकदमा करते हुए कानूनी नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने फिल्म को छोड़कर मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचाया है.उन्होंने ये भी कहा था कि मैं बहुत दुखी और शॉक्ड हूं. परेश ने हममें से किसी को भी नहीं बताया था. वो मुझे कॉल कर सकते थे और मीडिया में जाने से पहले हमें बता सकते थे.
रोने पड़े थे अक्षय कुमार
हाल ही में इस पूरे विवाद को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा था कि उनके बिना तो फिल्म बन ही नहीं सकती है. अब प्रियदर्शन ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘ये सब कोई भी सहन नहीं कर पा रहा है. अक्षय तो रो रहा था और उसने मुझसे पूछा कि आखिर परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? अक्षय ने मेरे साथ में जब काम किया है उन्होंने किसी के रोल पर कभी कैंची नहीं चलाई. वो कभी डायरेक्टर के काम के आड़े नहीं आते. कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गए थे.एबीपी न्यूज में प्रकाशित खबर के मुताबिक परेश ने कभी नहीं कहा कि वो फिल्म छोड़ रहे हैं. जब मैंने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने मुझे मैसेज किया कि कॉल मत करो. ये मेरा डिसिजन है और तुम्हारा लेना देना नहीं है.’
पहले क्यों नहीं कही ये बात
अपनी बात में फिल्म के डायरेक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि परेश ने हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया. फिल्म शुरू करने से पहले, अक्षय ने मुझसे कहा कि मैं परेश और सुनील दोनों से बात करूं और मैंने बात की तो दोनों तैयार थे.मुझे कुछ खोने का डर नहीं है, लेकिन अक्षय ने पैसे लगाए हैं और ऐसा करने से उसको नुकसान होगा. ऐसा था तो पहले ये बात क्यों नहीं बताई.
बता दें कि हेरा फेरी 3, 2000 में आई हेरा फेरी की तीसरी किश्त है. हेरा फेरी की दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी 2006 में रिलीज हुई था. दोनों ही फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था. लेकिन अब हेरा फेरी 3 पर संकट मंडराता नजर आ रहा है.
[ad_2]
Source link