[ad_1]
Last Updated:
Most Popular Villain: 13 साल पुरानी एक हिट फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन ने महफिल लूट ली थी. एक्टिंग के मामले में खलनायक सब पर भारी पड़ा था. रिलीज होने के बाद मूवी 190 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी.

फिल्म में हीरो पर भारी पड़ा था खलनायक.
हाइलाइट्स
- खलनायक का रोल निभाकर छा गया था एक्टर.
- खूंखार लुक से लूटी ली थी महफिल.
- साल 2012 में बड़ी हिट साबित हुई थी फिल्म.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हीरो ही नहीं बल्कि विलेन के किरदारों में उन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. साल 2012 में रिलीज हुई ‘अग्निपथ’ में संजय दत्त में संजय दत्त कांचा चीना का रोल निभाकर छा गए थे. क्या आपको पता है कि इस मूवी में संजय दत्त अपने ही किरदार को देखकर खौफ खा गए थे.
लोगों को पसंद आया कांचा वाला लुक
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह डबिंग के दौरान अपने ही किरदार को देखकर डर गए थे. उन्होंने कहा, ‘समस्या ये है कि पूरा देश उससे (कांचा चीना का किरदार) प्यार करने लगा है. मुझे हैरानी हुई कि लोग उसे इतना पसंद कर रहे हैं. ये मेरे लिए एक सरप्राइज था. मैं नागपुर और इंदौर में था और वहां लोग चारों तरफ कांचा, कांचा चिल्ला रहे थे. मैं सोच में पड़ गया कि ये क्या हो गया?’
कांचा चीना का रोल निभाकर छा गए थे संजय दत्त.
अपने किरदार को देख डर गए थे संजय दत्त
क्या मुश्किल रहा विलेन का रोल निभाना?
जब पूछा गया कि क्या इतना खलनायक किरदार निभाना मुश्किल था, तो जवाब में संजय दत्त ने कहा, ‘मेरे लिए ये मुश्किल नहीं था. करण मल्होत्रा (डायरेक्टर) की वजह से ये मेरे लिए आसान हो गया. उन्होंने मुझे कांचा को लेकर बहुत अच्छे से गाइड किया. वह ऐसे नहीं थे कि किसी चीज को लेकर जिद पर अड़े जाए. वह मेरी बात सुनते थे, मेरी सलाहों को महत्व देते थे.’
[ad_2]
Source link