Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड संजय कपूर की 12 जून को हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनकी मौत के 6 दिन बाद बिजनेसमैन की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. प्रिया ने अपनी एनिवर्सरी पर संजय कपूर क…और पढ़ें

‘मुझे पता था…’ संजय कपूर की मौत के 6 दिन बाद वायरल हुआ तीसरी पत्नी का पोस्ट, करिश्मा के Ex को लेकर किया था इशारा

संजय कपूर की तीसरी पत्नी का पोस्ट वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • संजय कपूर की हार्ट अटैक से मौत हुई.
  • प्रिया सचदेव का एनिवर्सरी पोस्ट वायरल हुआ.
  • संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव हैं.

नई दिल्ली. करिश्मा कपूर के एक्स- हस्बैंड बिजनेसमैन और सोशलाइट संजय कपूर की 12 जून को हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. इंग्लैंड में मधुमक्खी के काटने की वजह से संजय कपूर को हार्ट अटैक हुआ और वो अचानक ही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. करिश्मा के एक्स-पति संजय कपूर के अचानक चले जाने के बाद उनकी पत्नी प्रिया सचदेव का एनिवर्सरी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

करिश्मा कपूर से साल 2016 में तलाक के बाद संजय कपूर ने 2017 में दिल्ली बेस्ड मॉडल प्रिया सचदेव के साथ शादी की. प्रिया सचदेव ने अपने पति के लिए एनिवर्सी पर पोस्ट किया था जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे हैंडसम पति. तुम्हें बिना शर्त प्यार करती हूं… मुझे हमेशा पता था कि तुम दौड़ सकते हो, लेकिन साथ में हम उड़ते हैं! तुम्हारे साथ, जीवन हंसी, खुशी, उत्साह, रोमांच और पागलपन से भरा हुआ है! तुम मुझे पूरा करते हो, मेरे बेटर हाफ… हमेशा मेरे लिए और सबसे महत्वपूर्ण, हमारे लिए रहने के लिए धन्यवाद!”

प्रिया और तीन बच्चों को पीछे छोड़ गए संजय कपूर

प्रिया सचदेव के साथ तीसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाले संजय कपूर तीन बच्चों के पिता है. दूसरी पत्नी करिश्मा कपूर के साथ उनके दो बच्चे हैं और तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के साथ एक बच्चा है. इसके साथ ही संजय कपूर प्रिया के पहले पति के साथ बच्चे की भी परवरिश करते थे.

homeentertainment

‘मुझे पता था…’ संजय कपूर की मौत के 6 दिन बाद वायरल हुआ तीसरी पत्नी का पोस्ट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment