Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम इंडिया से बाहर होने के दर्द को साझा किया. सिराज ने बताया कि वो टीम से…और पढ़ें

मुझे भारतीय टीम से क्यों निकाला, ये बात हजम करना…सिराज का छलका दर्द

मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ दिया

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए.
  • सिराज ने टीम इंडिया से बाहर होने का दर्द साझा किया.
  • सिराज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई.

नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की सात विकेट से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सिराज ने अपने घरेलू मैदान पर इस मुकाबले में 4 विकेट झटके जो इस टूर्नामेंट में उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. मैच के बाद सिराज ने बताया कि टीम इंडिया से बाहर किए जाने की वजह को लेकर उन्होंने बहुत सोचा. इस बात को वो काफी वक्त तक हजम नहीं कर पाए थे. हालांकि सिराज ने चयनकर्ताओं के फैसले पर कुछ नहीं कहा बल्कि खुद को बेहतर बनाने पर जोर दिया.

हैदरबाद की टीम पर मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे और टीम 8 विकेट पर महज 152 रन तक ही पहुंच पाई. इस गेंदबाज ने विरोधी टीम से खूंखार ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड का विकेट लेकर शुरुआत में ही अपनी टीम को बढ़त दिला दी. अनिकेत वर्मा और सिमर जीत का विकेट लेकर टीम के बल्लेबाजी की कमर पूरी तरह तोड़ दी.

31 साल के तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार के बाद से टीम से बाहर कर दिया गया था. वह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में शामिल नहीं थे, जिसे भारत ने जीता. सिराज ने मैच के बाद भारतीय टीम से निकाले जाने के बाद जो उनके ऊपर बीती थी वो भी बताया, उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैं इसे पचा नहीं पा रहा था, लेकिन मैंने अपने हौसले को बनाए रखा और अपनी फिटनेस और खेल पर काम किया. जो भी गलतियां मैं कर रहा था, उन पर काम किया और अब मैं अपनी गेंदबाजी का मजा ले रहा हूं,”

उन्होंने यह भी माना कि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उनके मन में संदेह था, लेकिन उन्होंने खुद को इस झटके से उबरने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा. “एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में जब आप लगातार भारतीय टीम के साथ होते हैं, तो आपके मन में संदेह पैदा होता है, लेकिन मैंने खुद को उत्साहित किया और आईपीएल की ओर देख रहा था.”

homecricket

मुझे भारतीय टीम से क्यों निकाला, ये बात हजम करना…सिराज का छलका दर्द

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment