Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. फेमस फिल्ममेकर बोनी कपूर ने पिछले कुछ समय में अपना काफी वजन कम कर लिया है. इससे साथ ही उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट भी करवाया है. हाल ही में बोनी कपूर अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी हमेशा चाहती थीं कि वह अपना थोड़ा वजन कम करें. बोनी कपूर का कहना है कि आज भी उनकी पत्नी आस-पास हैं, जो उन्हें वजन कम करने के लिए प्रेरित करती हैं.

News18 Showsha के साथ बातचीत के दौरान बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में लगभग 13 किलो वजन कम किया है. उन्होंने कहा, ‘यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने वजन कम करना शुरू किया. मैंने वजन कम करने का फैसला किया और जब मैंने लगभग 13-14 किलो वजन कम कर लिया, तो मैंने सोचा कि अभी शेप पहले से बेहतर हो गया है. अब मेरा वजन 94-95 किलो हो गया है. मेरी हाइट को देखते हुए मुझे लगभग 87-88 किलो का होना चाहिए. मुझे अभी भी लगभग 8-9 किलो और वजन कम करना है.’

हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए किया प्रेरित
बोनी कपूर ने खुलासा किया कि भले ही उन्होंने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में खुद को देखने के बाद वजन कम करने का फैसला किया, लेकिन असल में उनकी पत्नी ही थीं, जिन्होंने हमेशा उन्हें हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने तू झूठी मैं मक्कार की शूटिंग की, उस समय मैंने वजन कम नहीं किया था. मैं अपने असली रूप में था. शूटिंग के बाद मैंने वजन कम करने का फैसला किया, क्योंकि जब भी मैं खुद को स्क्रीन पर देखता था, मुझे अपना लुक पसंद नहीं आता था. शायद मैं वही किरदार निभा रहा था जो मुझसे मांगा गया था.’

कैसे हुई वजन कम करने की शुरुआत?
उन्होंने आगे कहा, ‘फिर भी मुझे लगता था कि मैं स्क्रीन पर वैसा नहीं दिख रहा था जैसा मैं चाहता था. यहीं से वजन कम करने का विचार आया, लेकिन इसकी शुरुआत मेरी पत्नी ने की थी. वह हमेशा मुझे वजन कम करने के लिए कहती थीं, वह खुद हेल्थ के प्रति काफी जागरूक थीं. मैं उनके साथ टहलने जाता था, मैं उनके साथ जिम भी जाता था.’

शाहरुख खान ने हनी सिंह को मारा था थप्पड़? रैपर ने 9 साल बाद तोड़ी चुप्पी- ‘मैं बताता हूं उस दिन क्या हुआ था’

बोनी कपूर ने पत्नी श्रीदेवी को किया याद
बोनी कपूर ने बताया, ‘श्रीदेवी इस मामले में बहुत क्लियर थीं कि उन्हें कब खाना है, क्या खाना है. मैंने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन मैं सफल नहीं हो सका. पिछले दो सालों से तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के बाद जब मैंने खुद को देखा, तो मुझे लगा कि मुझे और मेरे बच्चे भी चाहते थे कि मैं और पतला और बेहतर दिखूं. हेल्थ के लिहाज से भी मुझे इसकी जरूरत थी. मैं आज 69 साल का हूं, तो मैं और जवान नहीं हो रहा हूं.’

श्रीदेवी की मौजूदगी को महससू करते हैं बोनी
बोनी कपूर ने कहा कि अगर श्रीदेवी आज होतीं, तो वह उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर बहुत खुश हो जातीं. उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि वह अभी भी मेरे आस-पास हैं, मेरी पत्नी अभी भी मेरे आस-पास हैं और मुझे वजन कम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं कि वजन कम करो. डॉक्टर ने भी यही बात कही है कि आपको ट्रांसप्लांट के बारे में सोचने से पहले वजन कम करना चाहिए. मैंने कुछ किलो वजन कम किया है और कुछ बाल भी वापस आ गए हैं.’

Tags: Bollywood news, Boney Kapoor, Entertainment news., Sridevi Bungalow

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment