Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mika Singh On Shah Rukh Khan: मीका सिंह ने शाहरुख खान के साथ अपनी मुलाकात को याद किया. सिंगर ने बताया कि उन्होंने किंग खान को तोहफे में 50 लाख रुपये की डायमंड रिंग दी थी. इसके साथ ही मीका सिंह ने ऋतिक रोशन की ब…और पढ़ें

‘मुझे लगा कि जिंदगी में…’, इस सुपरस्टार के भक्त हैं मीका सिंह, पहली मुकालात में दिया था 50 लाख का तोहफा

मीका सिंह ने बताया गिफ्ट लेने के बाद कैसा था सुपरस्टार का रिएक्शन.

हाइलाइट्स

  • मीका सिंह ने तोहफे में दी थी 50 लाख रुपये की की रिंग.
  • सिंगर ने सुपरस्टार संग पहली मुकालात को किया याद.
  • मीका सिंह ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा.

नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान का इंडस्ट्री में लगभग सभी सेलेब्स के साथ अच्छा रिश्ता है. अक्सर सेलेब्रिटीज उनकी दयालुता और सभी को खास महसूस कराने के तरीके की तारीफ करते हैं. यही वजह है कि किंग खान से सभी प्यार करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान फेमस सिंगर मीका सिंह ने शाहरुख खान के साथ अपनी मुलाकात को याद किया और बताया कि उन्होंने सुपरस्टार को एक महंगा तोहफा दिया था.

पिंकविला को इंटरव्यू में मीका सिंह ने शाहरुख खान को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने सिंह ने ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी में रणवीर सिंह, शाहरुख खान और गौरी खान के साथ मस्ती के पलों को भी याद किया. सिंगर ने किंग खान को सबसे बेस्ट एक्टर और बेस्ट जेंटलमैन कहा. मीका सिंह ने बताया कि जब उनकी शाहरुख से पहली मुलाकात हुई थी, तो उन्होंने सुपरस्टार को 50 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी गिफ्ट में दी थी.

शाहरुख को गिफ्ट में दी 50 लाख की रिंग
मीका सिंह ने बताया, ‘ये अंगूठी मैंने प्यार से अमिताभ बच्चन को दी है, गुरदास मान को दी है और सबसे पहले शाहरुख खान को दी है. मुझे लगा कि जिंदगी में मुझे इन तीन लोगों के लिए कुछ करना है. शाहरुख खान ने बहुत प्यार से अंगूठी ले ली, लेकिन अगले दिन सुबह उन्होंने मुझे फोन किया और रिक्वेस्ट की कि मैं रिंग वापस ले लूं, क्योंकि वो बहुत महंगी है. लेकिन मैंने कहा कि नहीं, मैं आपका भक्त हूं, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं. मैं आपका फैन हूं.’ इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और उनके बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है.

‘आज छुटकारा मिल जाएगा’, किसने भेजा था प्रियंका चोपड़ा का ऐसा मैसेज? सेट पर फूट-फूटकर रोने लगी थी एक्ट्रेस

शाहरुख ने चलाई थी मीका सिंह की कार
मीका सिंह ने ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के पलों को भी याद किया. सिंगर ने बताया कि जब वह सुबह करीब 5 बजे पार्टी से निकल रहे थे, तो शाहरुख खान ने जोर देकर कहा कि वे सभी एक ही कार में चलें. उस दौरान शाहरुख ने मीका की कार चलाई. कार में गौरी खान और ऋतिक रोशन भी थे, जबकि रणवीर सिंह ट्रंक में बैठे थे. मीका ने बताया कि शाहरुख ने उनकी कार को छुआ था, इसलिए उन्होंने उसे बहुत संभालकर रखा है.

homeentertainment

इस सुपरस्टार के भक्त हैं मीका सिंह, पहली मुकालात में दिया था 50 लाख का तोहफा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment