Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इंदौर के रहने वाले सोनम-राजा रघुवंशी केस, जो पुरे देश में मेघालय हनीमून मर्डर केस के नाम से पॉपुलर हुआ, उस पर आमिर खान फिल्म नहीं बनाने रहे हैं. एक दिन पहले सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हुई थी कि आमिर इस वीभत्स घट…और पढ़ें

‘मुझे सच में नहीं पता कि…’, आमिर खान राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बनाएंगे फिल्म? मि. परफेक्शनिस्ट ने दिया जवाबआमिर खान ने राजा रघवंशी मर्डर केस पर फिल्म बनाने से किया इनकार.

हाइलाइट्स

  • आमिर खान मेघालय हनीमून मर्डर केस पर फिल्म नहीं बना रहे हैं.
  • आमिर खान ने अफवाहों को पूरी तरह से खारिज किया.
  • आमिर खान फिल्म ‘कुली’ में कैमियो रोल में नजर आएंगे.
मुंबई. पिछले 2 महीने से मेघालय हनीमुन मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हुई. इंदौर के रहने वाली सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची. 23 मई को राजा और सोनम मेघालय से लापता हुए थे और 2 जून को राजा का शव मिला था. बाद में सोनम की गिरफ्तारी हुई थी और पूरा मामला सामने आया. एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ के बाद इस वीभत्स घटना पर फिल्म बना रहे हैं.

फिल्म में सोनम नाम की महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी. हालांकि, जब इस बारे में कंफर्मेशन के लिए आमिर खान से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आमिर खान ने कहा, “इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.”

‘कूली’ से आमिर खान का रफ्ड लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

रजनीकांत की ‘कुली’ से आमिर खान लुक रिवील

आमिर खान अब सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘कुली’ में दिखाई देंगे. फिल्म से उनका रफ्ड लुक भी हाल में जारी किया गया था. उनके इस लुक ने फैंस को हैरान कर दिया था. ‘कुली’ के लुक में आमिर को सिगार पीते और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा पहने दिखाई दिए. वह किसी राउडी की तरह लग रह थे. मेकर्स ने आमिर का लुक शेयर करते हुए लिखा था, “पेश है दाहा – कुली की रहस्यमयी और खतरनाक दुनिया से आमिर खान का किरदार.”

रजनीकांत की ‘कुली’ में आमिर खान का कैमियो

आमिर खान ने ‘कुली’के बारे में बताया, “मेरा एक कैमियो है एक तमिल एक्शन थ्रिलर में, जिसका निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं. मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन मैं प्लॉट के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आता हूं.”

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

‘मुझे सच में नहीं पता कि…’, आमिर राजा रघुवंशी मर्डर केस पर नहीं बना रहे मूवी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment