[ad_1]
Last Updated:
इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं समय-समय लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, तो वहीं इसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही भी करती है, लेकिन इसके बाद भी साइबर क्राइम में रुकने का नाम …और पढ़ें

ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर ठगी करने वालों पर पुलिस ने कर दी ऐसी कार
हाइलाइट्स
- नोएडा पुलिस ने साइबर ठग उत्सव कालरा को गिरफ्तार किया.
- आरोपी ने इंजीनियर से 97 लाख 44 हजार की ठगी की थी.
- पीड़ित को 8 लाख 04 हजार 633 रुपए वापस किए गए.
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही भी करती है. उसके बाद भी यह क्राइम रोकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर बड़ी ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्सव कालरा ने एक इंजीनियर को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर 97 लाख 44 हजार रुपए की ठगी की थी.
डीसीपी प्रीति साइबर प्रीति यादव ने दी जानकारी
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सेक्टर 75 के रहने वाले पीड़ित इंजीनियर ने 20 मार्च 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर उनके खाते से पैसे निकाल लिए थे.
पुलिस ने दर्ज कर मामला की थी जांच शुरू
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने मामले में धारा 419, 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. जांच के दौरान धारा 467, 468, 471, 120 बी और 66 डी आईटी एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई पुलिस ने अब पीड़ित के 8 लाख 04 हजार 633 रुपए वापस कर दिए है.
पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
आरोपी से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने सारा राज खोल दिया. आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी बैंक खाता खुलवाता था. वह कमीशन लेकर यह खाते दुबई के अपराधियों को भेज देता था. आरोपी के हवाला कारोबार से जुड़े होने की भी जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.
शातिर किस्म का है साइबर अपराधी
पुलिस अधिकारी प्रीति यादव ने बताया कि यह शातिर किस्म का साइबर अपराधी है जिसके विरुद्ध और थानों में भी अभियोग पंजीकृत है. इस प्रकरण में 84663 वादी मुकदमा को वापस कराए जा चुके हैं. शेष राशि को वापस करने की प्रक्रिया जारी है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
[ad_2]
Source link