[ad_1]
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ा ही अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां की एक बैंक के लॉकर में एक ग्राहक ने अपनी जिंदगी की धरोहर यानी 30 लाख रुपये की कीमत के जेवरात रखवाए थे. उसे लगा था कि गहने बैंक में सुरक्षित रहेंगे. मगर, शख्स की नींद तब उड़ गई जब पता चला की बैंक के लॉकर से ही उसके जेवरात गायब हैं. फिर क्या था जमकर हंगामा हुआ और छानबीन हुई तो मामला पूरा फिल्मी निकला. आइए जानते हैं सबकुछ…
मझोला थाना इलाके के दिल्ली रोड पर स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में एक ग्राहक के लगभग 30 लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी हो गए. ग्राहक ने बैंक से 3 लाख रुपये का लोन लेने के बदले करीब 365.53 ग्राम सोना गिरवी रखा था, जो रहस्यमय तरीके से लॉकर से गायब हो गए. जांच पड़ताल के बाद बैंक मैनेजर ने अपने ही दो स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
बैंक के लोकेशन मैनेजर निजाम ने बताया कि ग्राहक ने तीन लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया था और लॉकर में अपना सोना गिरवी रखा था. मगर, कुछ समय बाद युवक ने अपने लोन की पूरी रकम चुका दी. इसके बाद उसने बैंक स्टाफ से अपने गहने वापस मांगे. जब तिजोरी खोली गई तो 7 पैकेट में रखा सोना गायब था. इस बात की जानकारी होते ही पूरे ब्रांच में हड़कंप मच गया. जांच करने पर पता चला कि लॉकर के खोलने बंद करने का काम करने वाले पवन सैनी व सूरज सैनी जून से काम पर नहीं आ रहे. जब दोनों को बैंक ने नोटिस भेजा, तब भी कोई जवाब नहीं मिला.
इस पर शक गहरा गया और दोनों के खिलाफ शिकायत दी गई. सोना गायब मिलने के बाद मैनेजर ने दोनों कर्मचारियों के घर जाकर पूछताछ करने की कोशिश की, जहां पता चला कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और उनका इलाज किसी अज्ञात स्थान पर चल रहा है. हालांकि, जांच के दौरान सूरज ने एक पैकेट चोरी करने की बात कबूल की, जिसमें वो सोने के जेवर रखे थे, लेकिन बाकी की राशि का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस जांच में जुटी, FIR दर्ज
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना मझोला में IPC 420, 379, 467, 468, 471 समेत कई आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा, पासपोर्ट एक्ट व अन्य संबंधित कानूनी धाराओं के तहत भी पूछताछ की जाएगी. एक विशेष टीम गठित की गई है जो बैंक कर्मचारियों के नेटवर्क, संभावित सहकर्मियों, ठिकानों और चोरी गये सोने के संभावित लेनदेन की पहचान करेगी.
ग्राहक को लौटाई गई राशि
साथ ही मैनेजर ने ग्राहक को उसके सोने की पूरी कीमत लौटा दी है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बैंक प्रबंधन ने ग्राहक को संपूर्ण सोने का मूल्य लौटकर मामला शांत करने की कोशिश की है, लेकिन बैंकिंग सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
[ad_2]
Source link