Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Crime News in Hindi: बोरीवली में एक शख्स ने मुर्गे के साथ अश्लील हरकत की. पड़ोसी के बेटे को पोर्न दिखाकर धमकाया और उसे भी प्रताड़ि‍त किया. पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया.

मुर्गे से कुकर्म, फिर पड़ोसी के बेटे से दरिंदगी… हवस में अंधा शख्स गिरफ्तारहैवानियत की हद: पहले मुर्गे से कुकर्म, फिर मासूम बच्चे को दिखाया पोर्न; मुंबई में दरिंदे की करतूत से सनसनी (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • मुंबई में अधेड़ शख्स ने मुर्गे से कुकर्म किया.
  • पड़ोसी के बेटे को पोर्न दिखाकर धमकाया.
  • पुलिस ने आरोपी को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया.
मुंबई: बोरीवली वेस्ट से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रोंगटे खड़े कर दिए हैं. यहां एक अधेड़ शख्स ने पहले अपने पालतू मुर्गे के साथ घिनौना कुकर्म किया और बाद में एक मासूम बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करने की सच्चाई उजागर हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शिकायत एक 48 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट ने की है, जो अपनी पत्नी, बेटी और 10 वर्षीय बेटे के साथ रहते हैं. घटना 22 जून की है, जब वो रविवार को घर पर थे. वह दोपहर में छत पर गए और वहीं से उन्होंने पहली मंजिल पर रहने वाले अपने पड़ोसी को एक फ्रॉस्टेड ग्लास विंडो से देखा.

उन्होंने देखा कि उनका अविवाहित पड़ोसी अपने पालतू मुर्गे को पहले चूम रहा था और फिर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था. यह दृश्य उन्होंने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. जब उन्होंने यह वीडियो अपनी पत्नी को दिखाया, तभी उनका 10 वर्षीय बेटा भी पास में खड़ा था. बेटे ने वीडियो देखकर एक और डरावनी बात कही, ‘मम्मी, यही अंकल मुझे पहले पोर्न वीडियो दिखाते थे और धमकाते थे किसी को मत बताने के लिए.’

इस खुलासे से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया. पहले उन्होंने डर और शर्म के कारण पुलिस में शिकायत नहीं की, लेकिन बाद में एक दोस्त की सलाह पर मंगलवार को FIR दर्ज कराई. बुधवार को बोरीवली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें

homecrime

मुर्गे से कुकर्म, फिर पड़ोसी के बेटे से दरिंदगी… हवस में अंधा शख्स गिरफ्तार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment