Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Psychological Expert: मेरठ में सौरभ हत्याकांड ने देश को झकझोर दिया था. ऐसे में प्रयागराज के साइकोलॉजिस्ट हिमांशु तिवारी ने बताया कि मुस्कान और साहिल OCD से ग्रसित हो सकते हैं. शादी से पहले लड़के-लड़कियों को थेम…और पढ़ें

X

मुश्कान-साहिल को हो सकती है ये बीमारी, साइकोलॉजिकल एक्सपर्ट ने बताई वजह

साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर हिमांशु तिवारी

हाइलाइट्स

  • सौरभ राजपूत की हत्या ने देश को झकझोर दिया.
  • मुस्कान और साहिल को हो सकती है OCD बीमारी.
  • डॉ. हिमांशु तिवारी ने साइकोलॉजिकल कारण बताए.

प्रयागराज: यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया था. क्योंकि सौरभ की पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या खतरनाक तरीके से की थी. इस घटना के बाद तमाम मामले देश में आने लगे थे. इस मामले को लेकर प्रयागराज के साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर हिमांशु तिवारी कुछ खुलासा करते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुस्कान और साहिल किस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं.

हो सकती है OCD बीमारी

साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर हिमांशु तिवारी ने बताया कि इस तरह के हत्याकांड में काफी सारे पॉइंट्स निकलकर सामने आते हैं. नॉर्मल व्यक्ति जो होते हैं, वह कोर्ट जाते हैं, डाइवोर्स अप्लाई करते हैं, लेकिन इन लोगों की जो सोच थी कि बिना सौरभ राजपूत की हत्या किए बिना आगे नहीं बढ़ सकते हैं. इसे एक प्रकार से गंभीर बीमारी कह सकते है. जिसको साइकोलॉजि की भाषा में OCD (ऑब्सेशनल कंपल्सिव डिसऑर्डर) कहते हैं.

वहीं, लगातार पति-पत्नी के इस तरह के मामले सामने आने को लेकर साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर ने बताया कि हमें लगता है कि कहीं ना कहीं एक दूसरे की डिजायर फुलफिल ना होने के कारण भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जब किसी का सनक ज्यादा बढ़ जाता है तो वह हिंसक कदम उठा सकता है. कहीं ना कहीं टीवी सीरियल देख कर लोगों के मन में डिजायर बढ़ती है तो कहीं ना कहीं पेरेंट्स के द्वारा भी डिजायर बढ़ाने का कारण हो सकता है.

जैसे की एक बात होती है कि हमे अपने पति के साथ घूमना है. वहीं, लड़कों के लिए कहा जाता है कि तुम्हारी बीवी आएगी तुमको सुधार के रख देगी. ऐसे में कहीं ना कहीं लोगों के मन मे यह बात डाल दी जाती है कि पति-पत्नी के आने के बाद उनको यह बातें करनी ही पड़ेंगी.

अल्लापुर में देखते हैं डॉक्टर हिमांशु

हिमांशु तिवारी अपने यहां आने वाले पेशेंट को ऑनलाइन, ऑफलाइन और होम विजिट के जरिए देखते हैं. कब नोबिता नाम से अपनी क्लीनिक चलाने वाले हिमांशु बताते हैं कि अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो आप उनकी वेबसाइट cognovistachronicle.com पर जाकर उनके संपर्क कर सकते हैं. इस वेब पेज पर आप हमारे सभी सेवाओं के बारे में आसानी से जान सकते हैं.

शादी से पहले ये जांच जरूर करवाएं

वहीं, डॉक्टर हिमांशु बताते हैं कि शादी करने से पहले लड़के-लड़की को थेमेटिक अप्रिशिएसन टेस्ट को करवा लेना चाहिए, जिससे आप एक दूसरे के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें उसका पुराना व्यवहार से लेकर आने वाले समय में कैसा व्यवहार रहेगा. इससे सारी जानकारी मिल सकती है.

homelifestyle

मुश्कान-साहिल को हो सकती है ये बीमारी, साइकोलॉजिकल एक्सपर्ट ने बताई वजह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment