Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Riddhi Dogra News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद रिद्धि डोगरा की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ न सिर्फ बैन हुई, बल्कि उन्हें भी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान संग काम करने की वजह से बुरा-भला कहा गया. उन्होंने आतंकी हमले की आलोचना क…और पढ़ें

‘मुसलमान आगे आएं और…’ अबीर गुलाल बैन के बाद मुस्लिमों से रिद्धि डोगरा की अपील, पाकिस्तानी एक्टर संग काम करने की मिली ‘सजा’

रिद्धि डोगरा की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ बैन हो गई है. (फोटो साभार: Instagram@iridhidogra)

हाइलाइट्स

  • रिद्धि डोगरा ने पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना की.
  • फवाद खान संग काम करने पर रिद्धि को आलोचना मिली.
  • रिद्धि ने मुसलमानों से आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने की अपील की.

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा लोगों के निशाने पर हैं. उन्होंने भले कश्मीर में हिंदू नरसंहार की आलोचना की हो, लेकिन फवाद खान के साथ फिल्म ‘अबीर गुलाल’ करने की वजह से लोग उन्हें बख्शने के मूड़ में नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उन यूजर्स को जवाब दिया जो पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करने की वजह से उन्हें बुरा-भला कह रहे थे. पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन बाद एक्ट्रेस के प्रति नफरत और बढ़ गई. रिद्धि डोगरा ने अपने प्रोफेशनल निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने फवाद खान के साथ तब काम किया, जब सरकार ने इसकी अनुमति दी थी.

रिद्धि डोगरा ने साफ कहा कि उनका रुख इस बात का संकेत नहीं है कि उन पर हमले का असर नहीं पड़ा. उन्होंने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया. पहलगाम की खूबसूरत घाटी में उतरे आतंकवादियों ने वहां मौजूद हिंदू पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा था. इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक था. एक्ट्रेस तब निशाने पर आई थीं, जब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया था. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करने के लिए आलोचना की. कई लोगों ने उन्हें ‘डबल स्टैंडर्ड’ कहा और हमले पर उनके रिएक्शन पर सवाल उठाए. फिल्म भारत में बैन हो चुकी है.

Kashmir terror attack, Ridhi Dogra, Fawad Khan, Abir Gulaal, boycott Abir Gulaal, Pahalgam terror attack,

(फोटो साभार: X)

आतंकियों के खिलाफ निकाली भड़ास
रिद्धि डोगरा ने X पर लिखा था, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि अच्छे मुसलमान आगे आएं और इन दरिंदों को नकार दें और उन्हें बाहर निकालें! उन लोगों और जगहों से नाता तोड़ें, जो चुप रहते हैं या फिर अंदर-ही-अंदर कहीं और संबंध रखते हैं. चूंकि आतंक बार-बार एक ही जगह से पनप रहा है.’

मुस्लिमों से एक्ट्रेस की खास अपील
रिद्धि डोगरा ने X पर आगे लिखा, ‘वे मानवता को तबाह कर रहे हैं. वे विश्वास तोड़ रहे हैं. कश्मीर फल-फूल रहा था और सरकार ने बहुत कुछ किया, बिजनेस के लिए इसे अच्छा बनाने की योजनाएं थीं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि कौन ऐसा नहीं चाहता. यह बिल्कुल निजी राय है, लेकिन मानवता के नाम पर दरिंदों के साथ उदारता बंद करनी पड़ेगी. भारत के लिए स्टैंड लें.’

homeentertainment

‘मुसलमान आगे आएं और…’ अबीर गुलाल बैन के बाद मुस्लिमों से रिद्धि की अपील

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment