Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Murder Latest News: मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि पति सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान के सारे राज अब खुलने लगने हैं. हत्या के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शिमला घू…और पढ़ें

मुस्कान और साहिल ने मनाली में क्या-क्या किया? ड्राइवर का चौंकाने वाला खुलासा

मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस में आरोपी मुस्कान और साहिल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं..

हाइलाइट्स

  • मुस्कान और साहिल शिमला में जश्न मनाते दिखे.
  • ड्राइवर ने हत्या के बाद की गतिविधियों का खुलासा किया.
  • पुलिस शिमला, मनाली और कसौल में सबूत जुटा रही है.

मेरठ हत्याकांड में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस मामले में अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें साहिल और मुस्कान पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस हत्याकांड में ड्राइवर की गवाही भी सामने आई है, जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि हत्या अंधविश्वास के चलते की गई. ड्राइवर की तरफ से जारी किए गए ऑडियो में मुस्कान और उसकी बातचीत दर्ज है, जिसमें उसने बताया कि हत्या के बाद मुस्कान ने शिमला में जश्न मनाया.

ड्राइवर ने बताया कि साहिल और मुस्कान उसकी गाड़ी में एक डेयरी के पास से बैठे, जहां साहिल ने कहा कि मैडम 10-15 मिनट में आ रही हैं. इसके बाद पहले शिमला की लोकेशन लगवाई और रास्ते में कुछ देर रुककर खाना-पीना किया. पूरे सफर के दौरान दोनों सिर्फ चैट के जरिए ही बात कर रहे थे, फोन पर नहीं. ड्राइवर के मुताबिक, उन लोगों ने उससे बस 1-2 सवाल ही पूछे गए, जिससे उसे कोई शक नहीं हुआ.

शिमला में तीन दिन रुकने के बाद दोनों ने कहा कि अब मनाली चलो, जहां बर्फबारी हो रही है. उन्होंने गुरुद्वारे में जाकर प्रसाद भी चढ़ाया. कसौल में मुस्कान ने ड्राइवर से बर्थडे केक मंगवाया और वहीं पर जन्मदिन मनाया. दोनों एक विवाहित जोड़े की तरह रह रहे थे, जिससे ड्राइवर को लगा ही नहीं कि वे कोई कांड कर के आए हैं. उसे 19 मार्च की शाम को ही इस बारे में पता चला.

ड्राइवर ने बताया कि उन दोनों ने होली भी कसौल में ही मनाई और वहां 5-6 दिन तक ठहरे. उसने कहा कि वह होटल और उसके मालिक को पहचान सकता है. मुस्कान ने पूरे समय सिर्फ WhatsApp कॉल के जरिए ही बात की और किसी भी काम के लिए चैट पर निर्देश दिए. यहां तक कि केक भी चैट के जरिये ही मंगवाया गया था.

ड्राइवर के मुताबिक, साहिल ने रास्ते में शराब पी थी, लेकिन मुस्कान ने नहीं. एक बार गाड़ी में सफर के दौरान मुस्कान के पास एक कॉल आई थी, जिस पर उसने कहा, ‘मम्मी, अभी बात करती हूं.’ इसके बाद गाड़ी साइड में लगवाई और बाहर जाकर 15-20 मिनट तक बातचीत की.

ड्राइवर ने बताया कि कसौल में बर्फ में ली गई तस्वीरें भी उसने ही खींची थीं. दोनों वहीं के एक होटल में ठहरे थे और मुस्कान ने ही तीन बार ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे. 17 मार्च को जब ड्राइवर ने उन्हें मेरठ छोड़ा, तब बाकी पैसे चुकता किए गए. इस दौरान दोनों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, जिससे ड्राइवर को शक भी नहीं हुआ.

अब इस हत्याकांड की जांच तेज हो गई है और पुलिस शिमला, मनाली और कसौल में ठहरने के सबूत जुटाने में लगी है. ड्राइवर के खुलासे के बाद पुलिस अब होटल मालिकों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है, जिससे इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ सके.

homeuttar-pradesh

मुस्कान और साहिल ने मनाली में क्या-क्या किया? ड्राइवर का चौंकाने वाला खुलासा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment