[ad_1]
Last Updated:
Meerut Hatyakand News In Hindi: मेरठ के सौरभ हत्याकांड की जांच की तेजी बढ़ा दी गई है. अब फॉरेंसिक टीम उस जगह पर पहुंची है, जहां सौरभ की हत्या की गई थी. पुलिस ने बेड से खून के सैंपल लिए हैं.

मेरठ सौरभ हत्याकांड की फॉरेंसिक जांच.
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की फॉरेंसिक जांच में कई अहम सबूत पुलिस को मिले हैं. फॉरेंसिक टीम ने जांच के दौरान बेड पर लगे खून के धब्बों के सैंपल एकत्रित की है. जांच में पता चला है कि बाथरूम में सौरभ राजपूत के शव के टुकड़े करने के बाद साहिल और मुस्कान ने सबूत भी मिटा दिए थे. बर्तन और खाने पीने के समान के भी सैंपल लिए गए हैं. पुलिस ने ई साक्ष्य एप पर सबूत अपलोड कर दिया है. जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करना पुलिस की प्राथमिकता है. अब फॉरेंसिक टीम साहिल के कमरे की भी जांच करेगी. जानकारी के मुताबिक कत्ल के बाद सर और हथेलियां लेकर साहिल के कमरे पर गए थे दोनों. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को लैब में भेजा है.
बता दें कि साहिल और मुस्कान जबसे जेल में बंद हैं, तबसे उनके घर का कोई भी मेंबर मिलने नहीं आया है. मुस्कान के माता-पिता ने किसी भी तरह की पैरवी से मना कर दिया है. साहिल और मुस्कान दोनों का नशा मुक्ति केंद्र में भी दाखिला कराया गया है. योग और ध्यान की क्रियाएं भी साहिल और मुस्कान को कराई जा रही हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से नाश्ता और खाना दोनों को दिया जा रहा है. साहिल और मुस्कान नाश्ते और खाने के समय ही जेल के अपने बैरक से बाहर निकलते हैं.
वहीं अब पुलिस ने तय किया है कि वो साहिल-मुस्कान का रिमांड नहीं लेगी. दोनों से अब जेल में ही पूछताछ होगी. केस के आईओ इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी पूछताछ करेंगे. कई अनसुलझे सवालों पर मुस्कान-साहिल से सवाल-जवाब होगा. हत्या के पीछे की वजह अवैध या कुछ और इससे जुड़े भी सवाल पूछे जाएंगे. पुलिस ने मुस्कान-साहिल की रिमांड अर्जी कोर्ट में दाखिल नहीं की है.
[ad_2]
Source link