Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Murder News: मेरठ हत्याकांड पर बड़ा खुलासा करते हुए पड़ोसी कुसुम ने बताया कि पहले मुस्कान का व्यवहार सामान्य था, लेकिन साहिल के आने के बाद चीजें बदलने लगीं. साहिल अजीब तरीकों से कभी दीवार कूदकर तो कभी आध…और पढ़ें

मुस्कान ने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी ? पड़ोसी कुसुम का खुलासा

मेरठ हत्याकांड में पड़ोसी कुसुम ने एक और खुलासा किया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की.
  • शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से भरने की कोशिश की गई.
  • पड़ोसी कुसुम ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी.

Meerut Murder News: मेरठ हत्याकांड में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की. सौरभ की हत्या के बाद उनके शरीर के टुकड़े किए गए थे. हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने शव को एक ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया, ताकि कोई दुर्गंध न आए और शव को ठिकाने लगा दिया जाए. अब पड़ोसी कुसुम ने एक और खुलासा किया है.

पड़ोसी कुसुम ने बताया कि पहले मुस्कान का व्यवहार सामान्य था, लेकिन साहिल के आने के बाद चीजें बदलने लगीं. साहिल अजीब तरीकों से कभी दीवार कूदकर तो कभी आधी रात को मुस्कान के घर आता था, जो कुसुम को संदिग्ध लगता था. हत्या के बाद मुस्कान तनाव में दिखी. कुसुम ने बताया कि जिस कमरे में ड्रम रखा गया था, वहां मुस्कान चुपचाप बैठी थी. दरवाजा खुला था, लेकिन वह किसी से बात नहीं कर रही थी. मुस्कान ने ड्रम को हटाने के लिए 7-8 मजदूर बुलाए, लेकिन वे भी भारी ड्रम को हिला नहीं सके और लौट गए.

पढ़ें- Meerut Murder News: कातिल मुस्कान ने साहिल के साथ शिमला-मनाली में क्या-क्या किया? ड्राइवर ने खोल दिया सारा चिट्ठा

कैसे मामला आया सामने?
यह मामला सामने आते ही पूरा इलाका स्तब्ध रह गया. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इतना बड़ा अपराध कर दिया. पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई, लेकिन भारी ड्रम को बाहर निकालना मुश्किल साबित हुआ. मामला तब उजागर हुआ जब पड़ोसियों ने संदिग्ध गतिविधियों को देखा और पुलिस को सूचना दी.

घटना मुस्कान के घर की है जहां उसका पति मृत पाया गया. शव को एक ड्रम में छिपाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका भारी वजन मुख्य दरवाजे से निकालने में बाधा बना. अंततः मुस्कान ने अपने घर के पीछे के दरवाजे का इस्तेमाल किया, जो पड़ोसी कुसुम के घर में खुलता था, और इसी रास्ते से ड्रम को बाहर निकाला गया.

homeuttar-pradesh

मुस्कान ने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी ? पड़ोसी कुसुम का खुलासा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment