Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Aligarh Saas damad News: बेटी की शादी से 9 दिन पहले उसकी सगी मां अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी. मगर, अब 10 दिन बाद सास और दामाद की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब एक के बाद एक नया चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है. अब जेठानी ने भागी महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ऐसे दावे किए जिससे मेरठ का सौरभ हत्याकांड याद आ गया.

घर से हो गई थी रफूचक्कर
कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया था और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई थी. बुधवार को जब 10 दिन पहले भागी इस जोड़ी को बिहार में नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने पकड़ लिया तो लगा जैसे इस लव स्टोरी का दी एंड हो गया. मगर, दामाद ने सास को दुल्हनियां बनाने की बात कह दी है. वहीं अब भागी महिला की जेठानी ने अपनी देवरानी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

20 साल में कोई तकलीफ नहीं हुई और अब…
जेठानी का कहना है कि अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी की शादी को 20 साल हो चुके हैं. वो जो अब कह रही है कि उसे जितेंद्र मारा करता था तो वो अब तक चुप क्यों बैठी थी? ये सब तभी शुरू हुआ जब से राहुल उसकी जिंदगी में आया. पिछले 6 महीने से ही उसे अपना पति पसंद नहीं आ रहा था. उससे पहले तो कभी उसे कोई तकलीफ नहीं थी.

दुल्हन बनाने को तैयार…सास संग लौटे दामाद ने शादी के लिए रखी शर्त, पत्नी बोली- कोई लांछन लगाएगा…

उन्होंने कहा कि हम भी यहीं रहते हैं. सब जानते हैं. राहुल ने उसे कुछ खिलाया है, जिससे वो बस उसी के गुणगान कर रही है. ये भी भूल गई है कि उसका अपना खुद का एक परिवार है. छोटे-छोटे बच्चे हैं.

देवर को मारने की प्लानिंग की थी
जेठानी की माने तो उसके देवर को मार डालने की तैयारी थी. देवरानी अपना देवी अपने होने वाले दामाद के साथ मिलकर उसके देवर को मथुरा ले जाकर हत्या करने वाली थी. उसने प्लानिंग के तहत देवर को मथुरा जाने के लिए मना भी लिया था. लेकिन ऐन वक्त पर देवर जितेंद्र ने जाने से मना कर दिया.

गांव के लोगों ने कही ये बात
गांव की एक अन्य महिला ने कहा कि अनीता कह रही है कि वो घर से सिर्फ 200 रुपये लेकर गई थी और सिर्फ एक ही साड़ी में गई थी. तो फिर उसके पास शॉपिंग करने के लिए पैसा कहां से आया? वो मॉल में जाकर उन्ही रुपयों से शॉपिंग कर रही थी, जो उसने घर से चुराए थे. वो अपने गहनों के साथ-साथ बेटी के लिए बनवाए गहनों को भी ले गई. राहुल तो फ्रॉड है. उसका काम महिलाओं का इस्तेमाल कर फिर उन्हें छोड़ देना है.

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचा शख्स, कहा- 150 पुरुषों से संबंध बनाए…, संत ने दिया ऐसा जवाब, सुन चकराया सिर

महिला ने आगे कहा कि महिला अब झूठ बोलेगी ही. क्योंकि वो पकड़ी गई है. उसका पति जितेंद्र शरीफ आदमी है. मारना पीटना तो दूर की बात, वो बेचारा तो उसे हाथ तक नहीं लगाता था. परिवार के लिए मेहनत करता है. अपना देवी को देखो वो राहुल के चक्कर में उसी पर झूठे लांछन लगा रही है. अपना ने तो इस कारनामे के बाद से बाकी औरतों को भी बदनाम करके रख दिया है. जब जीतू उसे अपनाने को तैयार है तो अपना को भी माफी मांग लेनी चाहिए. नहीं तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment