Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Muskan Rastogi News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी पर लगे आरोप अब सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि 10 ठोस सबूतों ने उन्हें कातिल साबित कर रहे है. ये वही सबूत हैं, जो चीख-चीख कर बता रहे हैं कि सौरभ की हत्या कैसे हुई और इसके पीछे कौन था.

ये 10 सबूत बने हत्यारों के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार:

1- कत्ल की कबूलनामा – दोनों आरोपियों के बयानों ने ही उनके खिलाफ सबसे मजबूत गवाही दे दी.

2- निशानदेही पर मिला शव – मुस्कान और साहिल की बताई जगह से सौरभ का शव बरामद हुआ.

3- सबूत मिटाने की कोशिश – हत्या के बाद साक्ष्य नष्ट करने की साजिश की गई, लेकिन पुलिस के हाथ पक्के सुराग लग गए.

4- ड्रग्स और जहर की थ्योरी – घटना स्थल से नशे के इंजेक्शन और जहरीले पदार्थ मिले, जिससे साफ है कि हत्या सुनियोजित थी.

5- डिजिटल एविडेंस – साहिल और मुस्कान के फोन से ऐसे चैट्स और कॉल रिकॉर्डिंग मिलीं, जो उन्हें संदेह के घेरे में लाती हैं.

6- सीसीटीवी फुटेज – हत्या से पहले और बाद की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं.

7- फिंगरप्रिंट और डीएनए रिपोर्ट – वैज्ञानिक जांच में मिले सबूतों ने मुस्कान और साहिल को इस अपराध से जोड़ दिया.

8- गवाहों के बयान – हत्या से पहले साहिल और मुस्कान को सौरभ के साथ देखा गया था.

9- फॉरेंसिक रिपोर्ट – पुलिस ने जब्त किए गए सामान की जांच कराई, जिसमें साफ हुआ कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी.

10- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट – डॉक्टरों की रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि सौरभ की मौत किसी सामान्य कारण से नहीं बल्कि हत्या की वजह से हुई.

सच सामने, अब मिलेगा इंसाफ
साहिल और मुस्कान को लगता था कि वो कानून की नजरों से बच जाएंगे, लेकिन इन 10 पक्के सबूतों ने उनकी साजिश को बेनकाब कर दिया. पुलिस ने सौरभ राजपूत मर्डर केस को सॉल्व कर लिया है और सौरभ के परिवार को इंसाफ मिलने की उम्मीद जग गई है. सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटाए हैं. जांच के दौरान पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद बयान लिए, जिनमें कई अहम कबूलनामे सामने आए. अदालत में पेश किए गए सबूतों और गवाहों के बयानों से आरोपियों की संलिप्तता साबित हो गई है.

हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंकने की कोशिश की गई, लेकिन फॉरेंसिक जांच में इस साजिश का खुलासा हो गया. पुलिस ने साहिल और मुस्कान की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सबूत बरामद किए. घर में मिले खून के धब्बे, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग से आरोपियों की संलिप्तता और मजबूत हो गई.

एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा के अनुसार कि अगर अदालत में सभी सबूतों को मान्यता मिलती है, तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होगी. वीडियो फुटेज और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में भी आरोपियों की गतिविधियां कैद हो गईं, जिससे उनकी संलिप्तता और स्पष्ट हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, और अब अदालत में आगे की सुनवाई की जाएगी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment