Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है. सौरभ की मां ने कहा कि इस पूरे मामले में कोई गहरी साजिश है. जिसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिए.

मुस्कान-साहिल ही नहीं, सौरभ की हत्या के पीछे बड़ा राज? मां की CBI जांच की मांग

सौरभ की मां ने उसकी हत्या के पीछे गहरी साजिश का आरोप लगाया है. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है.
  • सौरभ की मां ने कहा कि इस पूरे मामले में कोई गहरी साजिश है.
  • सौरभ की मां ने कहा कि इसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिए.

मेरठ. मेरठ के सौरभ राजपूत का मर्डर करके उनकी लाश को एक ड्रम में सीमेंट भरकर छिपाया गया था. अब उनकी मां ने कहा कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जानी चाहिए. क्योंकि उनको इस पूरे मामले के पीछे किसी गहरी साजिश की बू आ रही है. पुलिस के मुताबिक सौरभ की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की है. इसके बाद वो दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए और लाश को ड्रम में सीमेंट डालकर छिपा दिया. अब सौरभ की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस घटना की गहन जांच कराने की अपील की है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

सौरभ राजपूत की मां ने यह भी मांग की कि वे अपनी पोती को देखना और पालना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें बच्चे की सुरक्षा की चिंता है. सौरभ राजपूत की मां ने कहा कि ‘मुझे न्याय चाहिए, मैं दोषियों को फांसी की सजा दिलवाना चाहती हूं. मैं पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करना चाहती हूं कि इस मामले की गहन जांच हो और न्याय मिले. चाहे जांच क्राइम ब्रांच से हो या सीबीआई से. मुझे सब कुछ जानना है, हत्या के पीछे का कारण क्या था. उन्होंने क्या बात की, लड़ाई क्यों हुई, मुझे सब कुछ जानना है.’

सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में काम कर रहे थे और उनकी कथित तौर पर उनकी पत्नी और उसके साथी साहिल ने 4 मार्च को हत्या कर दी थी. उनके शरीर को काटकर एक ड्रम में छिपा दिया गया था और उस पर सीमेंट डाल दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान के पिता प्रमोद ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुस्कान को पुलिस स्टेशन ले जाते समय, प्रमोद ने स्कूटर रोककर उसे सच बताने के लिए कहा. तब मुस्कान ने अपराध कबूल किया और बताया कि उसने और उसके दोस्त ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की थी.

मेरठ मर्डर केस में पिक्चर अभी बाकी है! मुस्कान-साहिल के अलावा सौरभ के और भी कातिल? हो गया बड़ा खुलासा

सौरभ की मां ने दावा किया कि उन्होंने अपने बेटे की हत्या के बाद से अपनी पोती को नहीं देखा है. सौरभ राजपूत की मां ने कहा कि ‘हमारी एक पोती है, हम उसे देखना और रखना चाहते हैं. अगर लड़की (आरोपी) अपने पति के साथ ऐसा कर सकती है तो वह छोटी बच्ची के साथ क्या कर सकती है? हमने उसे (पोती) तब से नहीं देखा है, हम उसे देखना और रखना चाहते हैं.’ उनकी मां ने यह भी कहा कि जब वह 3 मार्च की रात सौरभ उनसे मिलने आए थे, तब उन्होंने किसी वैवाहिक या अन्य समस्या के बारे में कुछ नहीं बताया था. ‘अगर बहुत सारी समस्याएं होतीं, तो सौरभ राजपूत 3 मार्च की रात यहां आए थे, उन्होंने कुछ कहा होता. जब वह आए थे, तब उन्होंने थोड़ा भी नहीं पिया था, मैं उनसे नाराज थी कि वह देर से आए और खाना ठंडा हो गया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाएंगे. वह अपनी पत्नी के लिए बहुत सारा खाना ले जाते थे.’

homeuttar-pradesh

मुस्कान-साहिल ही नहीं, सौरभ की हत्या के पीछे बड़ा राज? मां की CBI जांच की मांग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment