[ad_1]
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की खबरे वायरल होती रहती हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का मुस्लिम परिवार काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए ऐसा कार्ड छपवाया जो अचानक से वायरल होने लगा. शादी का कार्ड हिंदू रीति रिवाजों से छपे कार्ड की तरह बनवाया गया था. इस कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें भी छापी गई है, जिसे देख लोग मुस्लिम परिवार की खूब तारीफ कर रहे हैं.
इस शादी के कार्ड में ऊपर भगवान गणेश और भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर को छपवाया गया है. कार्ड में मुस्लिम परिवारों का नाम लिखा गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह कदम हिंदू मुस्लिम भाई चारे का संदेश दे रहा है. शादी की तारीख 8 नवंबर को है. बेटी के पिता शब्बीर ने ही इस वेडिंग कार्ड को डिजाइन कराया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने यह कार्ड अपने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए छपवाया है.
यह भी पढ़ें: स्कैल्प की खुजली से झड़ने लगे हैं बाल, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, डैंड्रफ होगा दूर… बालों में आएगी चमक
बेटी के पिता ने ऐसा कार्ड क्यों छपवाया
शब्बीर ने बताया कि यह शादी फत्तेपुर गांव में होनी है और इस जगह मेरे कई हिंदू भाई रहते हैं, तो हमने सोचा कि उन्हें निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति-रिवाजों से कार्ड को छपवाया जाए. शब्बीर ने आगे यह भी बताया कि हमने अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए उर्दू में भी कार्ड को छपवाया है, जिसे हमारे हिंदू भाई नहीं पढ़ सकेंगे. शब्बीर की इस अनोखी सोच को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और इसे असली हिंदू-मुस्लिम भाईचारा के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बेडरूम में कौन से भगवान की फोटो लगाना शुभ? गलती से भी इस दिशा में ना लगाएं, जानें ज्योतिष से सही उपाय
Tags: Trending news, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 18:44 IST
[ad_2]
Source link