Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut News : मेरठ में शादीशुदा मुस्लिम महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए सनातन धर्म अपना लिया. महिला ने सैदीपुर निवासी युवक से मंदिर में शादी रचा ली. महिला ने अपना नाम मोहसिना से बदलकर मोनिका गुर्जर रख लिया. …और पढ़ें

मुस्लिम महिला ने मंदिर में रचाई शादी, फेरे लेते ही पहुंच गई थाने, पुलिस से बोली – ‘ससुराल नहीं जाऊंगी क्योंकि…’

मेरठ में शादीशुदा मुस्लिम महिला ने अपने पति को छोड़कर हिंदू युवक से शादी रचा ली और सनातन धर्म अपनाया… (प्रतीकात्मक फोटो‌)

मेरठ. मेरठ में शादीशुदा मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाया और सैदीपुर निवासी युवक से मंदिर में शादी रचा ली. दोनों ने एकदूसरे को माला पहनाकर सात फेरे लिए. महिला ने अपना नाम मोहसिना से बदलकर मोनिका गुर्जर रख लिया. मोनिका ने जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की. महिला के चार बच्चे हैं. उसने पहले पति को बच्चों को ले जाने को कहा. मोहसिन ने बताया कि कि उसका पति स्मैक और शराब पीकर उससे मारपीट करता था. मोनिका का पहला पति और मायके वाले उसे लेने के लिए तो हंगामा खड़ा हो गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को भनक लगी तो पुलिस को लेकर पहुंच गए. पुलिस ने मोनिका को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के गांव शेरपुर निवासी मोहसिना का निकाह 10-12 साल पहले मवाना के पक्का तालाब निवासी आसिफ के सात हुआ था. महिला के चार बच्चे हुए. मोहसिना का कहना है कि उसका पति मारपीट करता था. इस वजह से वह उससे तंग आ गई. बताया जाता है कि रविवार को आसिफ ने मारपीट की. मोहसिना ने पुलिस बुला ली. पुलिस आसिफ को लेकर थाने पहुंची और जेल भेज दिया. जब जेल से छूटकर आसिफ आया तो मोहसिन घर पर नहीं मिली.

Sambhal Name Change : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले – ‘संभल का नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन 80% हिंदू..’

दरअसल, मोहसिन की करीब डेढ़ साल पहले मुलाकात सैदीपुर निवासी दूधिया संजय गुर्जर से हुई. सोमवार दोपहर को वह अपने घर से भाग निकली और संजय के साथ मंदिर में जाकर शादी रचा ली. शादी के बाद मोहसिना थाने पहुंच गई. उसने मायके और ससुरालियों से अपनी जान को खतरा बताया.

युवक ने चचेरी बहन से रचाई शादी, किराए के मकान में गुजारी रात, फिर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव को बताया कि मोनिका संजय गुर्जर के साथ रहना चाहती है. उसने मर्जी से संजय के साथ मंदिर में शादी की है. इसलिए उसे संजय के साथ जाने की इजाजत दी गई है.

homeuttar-pradesh

मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन धर्म, मंदिर में रचाई शादी, नाम भी बदला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment