[ad_1]
कन्नौज. कन्नौज में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां करीब 9 साल पहले फरमान ने अजय चौहान बनकर युवती को होने प्रेमजाल में फंसाया, फिर भागकर शादी कर ली. शादी के बाद जब भेद खुला तो पति बने अजय ने युवती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी बीच उसने दो बेटियों को भी जन्म दिया. किसी तरह नौ साल बाद उसके चंगुल से छुटकारा पाकर भागी महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. लव जिहाद का यह मामला कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनपुर बड्डू मोहल्ले का है.
यहां की गुंजन को 2015 में मैनपुरी के फरमान ने अजय चौहान बनकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद उसने गुंजन से प्रेम विवाह किया और अपने साथ गाजियाबाद ले गया. कुछ दिन रहने के बाद ही युवती को पता चल गया कि जिससे उसने शादी की वह युवक फरमान है, अजय नहीं है. घर की साफ सफाई के दौरान उसे फरमान का आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिल गया. वोटर कार्ड में अजय नाम लिखा हुआ था लेकिन आधार कार्ड में फरमान लिखा हुआ था.
कोतवाली में JCB से चल रही थी खुदाई, जमीन के अंदर दिखे तो पत्थर, हटाते ही जो मिला, दंग रह गई पुलिस
फरमान की हकीकत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने पति से हकीकत जानना चाही तो वह मारपीट करने लगा. हत्या करने की धमकी दे डाली. फिर वह महिला को लेकर मैनपुरी आ गया और आवास विकास कॉलोनी में रखा. लेकिन बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी.
घर चलाने के लिए बना होमगार्ड, फिर ऐसा हुआ, बड़े-बड़े अधिकारी करने लगे सैल्यूट, राज जानकर मचा हड़कंप
पीड़िता का आरोप है कि वह अप्राकृतिक तरीके से सम्बंध बनाता रहा. 2018 और 2021 में उसने दो बच्चियों को जन्म दिया. फरमान उन सबको भूखा रखता था. सिर्फ खाने के लिए चावल देता था. महिला असहाय हो गई. एसपी ऑफॉस पहुंची पीड़िता ने बताया कि जब अजय के चंगुल से छूटने की कोशिश की तो उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कैदियों की तरह बर्ताव करने लगा. इसी बीच उसने दो बेटियों को जन्म दिया. कुछ दिन पहले रिश्तेदारी में एक शादी में जाने का बहाना बनाकर वह कन्नौज आ गई. यहां उसने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
Tags: Kannauj news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 22:35 IST
[ad_2]
Source link