Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mahoba Latest News: यूपी के महोबा में पुलिसकर्मी की लापरवाही से किसान को भारी नुकसान उठाने पड़ा. पुलिस के जवान की गलती के चलते किसान की मूंगफली मंडी में बिकने से पहले ही कूड़ा के भाव हो गई. आइए जानते हैं पूरा माम…और पढ़ें

मूंगफली बेचने मंडी पहुंचा किसान, अचानक जोर-जोर से पुलिस पर लगा चिल्लाने, वीडियो हुआ वायरल

किसान की फसल हुई बर्बाद.

महोबा. यूपी के महोबा में नवीन गल्ला मंडी में अपनी उपज बेचने आए एक किसान को पुलिसकर्मी की लापरवाही का शिकार होना पड़ा. जिससे उसकी मूंगफली सड़क पर बिखर गई. जब किसान को न्याय नहीं मिला, तो उसने अपना ट्रैक्टर बीच सड़क पर लगाकर उपज के साथ सड़क पर ही लेट गया और मुआवजे की मांग करने लगा. इस घटनाक्रम से रोड पर जाम लग गया. मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के चरखारी बाईपास रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी का है.

भरवारा निवासी किसान कंधीलाल अपनी मूंगफली बेचने मंडी पहुंचा था, लेकिन ट्रैक्टरों की लंबी कतार के कारण उसे मंडी के बाहर इंतजार करना पड़ा. इस दौरान उसने सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा किया, जिससे ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड योगेश तिवारी नाराज हो गया और वह खुद किसान के ट्रैक्टर को चलाकर लाइन से खड़े ट्रैक्टरों की कतार में लगाने बढ़ा, तभी पीछे से आए एक अन्य ट्रैक्टर की टक्कर से उसकी मूंगफली सड़क पर बिखर गई. किसान ने ट्रैक्टर रोकने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई मदद नहीं की. अपनी मेहनत की उपज बर्बाद होता देख किसान भावुक हो गया और सड़क पर ही लेट गया.

क्या खुद चलाते हैं संत प्रेमानंद अपनी ऑडी कार? सामने आया चौंकाने वाला सच, जान नहीं होगा यकीन

उसकी इस हरकत से मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. आसपास के अन्य किसान और मजदूर भी उसके समर्थन में आ गए. किसान की मांग थी कि उसकी बर्बाद हुई मूंगफली का मुआवजा पुलिसकर्मी द्वारा दिया जाए. मामले को बढ़ता देख अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और किसान को समझाने का प्रयास किया. घंटों की मशक्कत के बाद किसान ने सड़क से अपना ट्रैक्टर हटाया, जिससे यातायात बहाल हो सका.

किसान कंदीलाल का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत से मूंगफली की खेती की थी, लेकिन पुलिसकर्मी की लापरवाही से उसकी फसल सड़क पर बर्बाद हो गई. उसने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. इस घटना से एक बार फिर किसानों को मंडी में अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही का सामना करना पड़ा किसानों का आरोप है कि मंडी के बाहर बनी दुकानें अतिक्रमण के चलते सड़कों तक आ गई हैं, जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती.

homeuttar-pradesh

मूंगफली बेचने मंडी पहुंचा किसान, अचानक जोर-जोर से पुलिस पर लगा चिल्लाने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment