Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हरीश कुमार ने 90 के दशक में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया और 13 साल की उम्र में हीरो बने. एक्सीडेंट के कारण 26 साल की उम्र में फिल्मों से दूर हो गए. अब वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

मूंछें भी नहीं उगी थी, तब ये लड़का बना स्टार; बड़ी उम्र की हीरोइनों से करता रोमांस, फिर दी थी करियर की कुर्बानी

Oye Rabba Meri Jaan Bacha गाना Tirangaa फिल्म से

हाइलाइट्स

  • हरीश कुमार ने 13 साल की उम्र में हीरो के रूप में डेब्यू किया.
  • एक्सीडेंट के कारण 26 साल की उम्र में फिल्मों से दूर हो गए.
  • अब हरीश कुमार लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

90 का दशक हिंदी सिनेमा के लिए कई बड़े बदलाव लाया. नई नई कहानियां आईं तो नए नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे थे. कई जवान कलाकारों को भी फिल्मों में मौका दिया गया. ऐसे ही एक कलाकार की एंट्री हुई थी, जिनकी उम्र सिर्फ तब 15 साल थी. उन्होंने खूब फेम भी हासिल किया. देखते ही देखते वह बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर देने लगा. मगर जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि रातोंरात मिला स्टारडम गायब हो गया. चलिए इस हीरो से मिलवाते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि हरीश कुमार हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की. उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया तो हिंदी के साथ साथ कन्नड़ सिनेमा में भी खूब फिल्में कीं. करीब 8 साल तक उन्होंने काम किया. फिर 1988 में वह बतौर हीरो स्क्रीन पर लौटे. आपको हैरानी होगी ये जानकर तब हरीश की उम्र सिर्फ 13 साल थी. हरीश ने तो करियर में खुद से बड़ी हीरोइनों से भी रोमांस किया. जैसे तिरंगा में वह ममता कुलकर्णी के अपोजिट थे जबकि वह असल जिंदगी में ममता से चार साल छोटे हैं.

हरिश कुमार की सक्सेस

harish kumar

Photos: IMDB

हरीश कुमार की शुरुआती फिल्में फ्लॉप रहीं लेकिन उन्हें सक्सेस मिली तमिल की सक्सेसफुल फिल्म प्रेम कैदी से. जिसका बाद में हिंदी में भी रीमेक बना और वो भी सुपरहिट रहा. हरीश कुमार के साथ इस फिल्म से करिश्मा कपूर ने डेब्यू किया था. तब दोनों की उम्र 16 साल के करीब थी. फिर हरीश ने तिरंगा और College Bullodu जैसी हिट फिल्में भी दीं.

हरीश कुमार का करियर
उस समय हरीश कुमार तेलुगू और हिंदी सिनेमा में सबसे यंग और पॉपुलर स्टार बन गए थे. तब उन्हें शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार से भी अच्छी रेटिंग मिलती थी. मगर धीरे-धीरे चलकर वह सेकंड लीड रोल करने लगे. नाना पाटेकर, गोविंदा, ए नागेश्वर राव, चिरंजीवी और नंदमुरी बालाकृष्ण समेत कई स्टार्स के साथ उन्होंने सेकंड लीड के तौर पर काम किया. जैसे द जेंटलमेन, कुली नंबर और हीरो नंबर 1.

सबको चौंका दिया था हरीश कुमार ने
साल 2001 में हिंदी फिल्म इंतकाम केबाद हरीश कुमार ने फिल्मों को अलविदा कह दिया. तब उनकी उम्र सिर्फ 26 की रही थी. ये सुनकर हर कोई हक्का बक्का रह गया. उन्होंने खुद कभी इसका कारण नहीं बताया मगर इंडस्ट्री में तरह तरह के गॉसिप्स चलने लगे.

साल 2021 में ‘एचटी’ के साथ बातचीत में हरीश कुमार ने फिल्मों से रिटायरमेंट लेने पर रिएक्ट किया. उन्होंने बताया कि कैसे एक एक्सीडेंट ने उनका करियर तबाह कर दिया और वह फिल्मों से दूर हो गए. उन्होंने बताया था, ‘मेरी कमर में खतरनाक चोट आई थी. हाल ये था कि मैं बिस्तर पर आ गया. यही एक्सीडेंट शोबिज छोड़ने का कारण बना. मेरी डिस्क स्लिप्ड हो गई. L3 और L5 में गड़बड़ हो गई थी. हालत ये थी कि मैं खुद वॉशरूम तक नहीं जा सकता था. ये चोट कब लगी मुझे पता भी नहीं लगा. मैं बहुत लापरवाह था. धीरे धीरे दर्द बढ़ने लगा और हालत ये हो गई कि मैंने बिस्तर पकड़ लिया.’

दो साल बेडरेस्ट पर एक्टर
हरीश कुमार ने बताया था कि इलाज के बाद वह कई महीनों तक बिस्तर पर ही थे. डॉक्टरों ने काम के लिए भी मना कर दिया. इस हादसे ने उन्हें गुम होने पर मजबूर कर दिया. इस हादसे के बाद उन्होंने कमबैक किया. वह नॉटी@40 और चार दिन की चांदनी जैसी फिल्मों में साल 2011-2012 में नजर आए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता न मिल सकी. उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में आ गया हीरो थी. साल 2025 में उन्होंने गृह लक्ष्मी से ओटीटी डेब्यू भी किया. अब वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं. कभी चेन्नई, कभी हैदराबाद तो कभी मुंबई में रहते हैं.

homeentertainment

मूंछें भी नहीं उगी, तब ये लड़का बना स्टार; बड़ी उम्र की हीरोइन से किया रोमांस

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment