[ad_1]
Last Updated:
Holi With Makeup : होली का त्योहार रंगों, खुशियों और उल्लास का प्रतीक है, लेकिन स्किन की सुरक्षा को ध्यान में रखना भी जरूरी है. मेकअप के साथ होली खेलने से कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन अगर सही ब्यूटी प्रोडक्ट…और पढ़ें

मेकअप के साथ होली खेलें या नहीं?
हाइलाइट्स
- होली पर मेकअप से स्किन को नुकसान हो सकता है.
- मेकअप और रंगों का मिश्रण स्किन पोर्स को ब्लॉक कर सकता है.
- सन्सक्रीन, प्राइमर और लिप बाम का उपयोग करें.
Holi With Makeup : होली एक ऐसा त्योहार है जिसे हर कोई खुशियों और रंगों के साथ मनाता है. रंगों से खेलते हुए तस्वीरें खिंचवाने का क्रेज खासकर महिलाओं में बहुत ज्यादा होता है. इसके लिए वे अपना लुक परफेक्ट बनाने के लिए मेकअप करती हैं, ताकि तस्वीरें आकर्षक आएं. लेकिन क्या चेहरे पर मेकअप के साथ होली खेलना स्किन के लिए सही है? क्या ऐसा करने से स्किन को नुकसान हो सकता है? इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे, ताकि आप होली के रंगों में मजा लेते हुए अपनी स्किन का भी ख्याल रख सकें.
क्या मेकअप के साथ होली खेलना सही है?
मेकअप आम तौर पर चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन होली के रंगों के साथ मेकअप का मिश्रण आपकी स्किन पर असर डाल सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, मेकअप और रंगों का संयोजन आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर सकता है, जिससे एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इसके अलावा, कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ऐसे कैमिकल्स हो सकते हैं जो रंगों के संपर्क में आकर स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे आपकी स्किन में जलन, रैशेज और ड्राईनेस हो सकती है. इसलिए, मेकअप करने के बाद भी रंगों और पानी से होली खेलते समय स्किन का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें – कॉपर VS स्टील? पीने के पानी के लिए कौन सी बॉटल है ज़्यादा अच्छी? सेहत पर कैसा पड़ेगा इनका असर, जानने के लिए पढ़ें ये खबर
स्किन के लिए सुरक्षित उपाय
यदि आप मेकअप करने के बाद होली खेलना चाहती हैं, तो कुछ सावधानियां अपनाना बहुत ज़रूरी है. सबसे पहले, मेकअप के बाद अपने चेहरे को पूरी तरह से साफ करें, ताकि कोई भी प्रोडक्ट स्किन पर न रह जाए. फिर, होली खेलते समय स्किन को सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.
प्राइमर: प्राइमर स्किन के पोर्स को सुरक्षित रखने में मदद करता है. यह रंगों के असर से पोर्स को ब्लॉक होने से बचाता है और आपकी स्किन को एक समान और स्मूथ बनाता है.
लिप बाम या लिपस्टिक: होली के दौरान होंठों की सुरक्षा के लिए लिप बाम या मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. यह न केवल होंठों को खूबसूरत बनाए रखेगा, बल्कि रंगों से होने वाले नुकसान से भी बचाएगा.
यह भी पढ़ें – 5 टिप्स जिन्हें अपनाकर चुटकियों में रोते बच्चे को कर लेंगे चुप!, चाहे फिर बात बिना वजह रोने की हो या फिर कोई तकलीफ!
सन्सक्रीन: होली खेलने के दौरान अगर आप धूप में बाहर जा रही हैं, तो सन्सक्रीन का इस्तेमाल बेहद जरूरी है. यह स्किन को सूरज की हानिकारक UV रेज से बचाने में मदद करता है. खासकर अगर आप पानी के साथ होली खेलने वाली हैं, तो समय-समय पर सन्सक्रीन को रिअप्लाई करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
March 14, 2025, 10:37 IST
[ad_2]
Source link