Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मेकर्स ने सिर्फ गानों पर खर्च किए 75 करोड़, मेगाबजट है पैन इंडिया सुपरस्टार की ये फिल्म

मुंबई. मेगाबजट फिल्मों का दौर पिछले कुछ समय से ज्यादा बढ़ गया है. मेकर्स सींस, विजुअल्स, गानों और एक्शंस को ज्यादा इम्पैक्टफुल बनाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं. लेकिन कई बार यह मेकर्स के लिए सही साबित हुई नहीं हुई. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई. ऐसी फिल्मों के फ्लॉप होने पर क्रिटिक्स और एनालिस्ट्स ने मेकर्स को कहानी पर फोकस रखने की नसीहतें दी हैं. एक मेगाबजट फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के गानों पर ही मेकर्स ने 75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं.

हम बात कर रहे हैं राम चरण की आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ के बारे में. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए है. फिल्म में राम चरण के अपॉजिट कियारा आडवाणी हैं. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट अमेरिका के डलास में हुआ था. इससे फिल्म को और हाइप मिली है. मेकर्स ने इसके गानों पर 75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

‘गेम चेंजर’ के इन गानों के लिए आलीशान और बड़े सेट लगाए गए. फिल्म की रिलीज को 12 दिन बचे है. यह मकर संक्रांति के मौके पर 10 जनवरी 2025 को दुनियाभर में कई भाषाओं में रिलीज होगी है. फिल्म के 4 गाने अबतक आ चुके हैं. हालांकि ट्रेलर और एक 5वां गाना आना बाकी है. मेकर्स चाहते हैं कि 5वें गाने को लोग थिएटर्स में ही देखें.

‘गेम चेंजर’ के ‘जरागंडी’ गाने को 70 फुट ऊंचे एक पहाड़ी गांव के सेट पर फिल्माया गया. इसे शूट करे में 13 से ज्यादा दिन लगे. इसमें 600 डांसर्स हैं, जिन्होंने 8 दिन में तक शूट किया. प्रभु देवा ने इसे कोरियोग्राफ किया. इस गाने में इको-फ्रेंडली कपड़े इस्तेमाल हुए, जोकि जम्पनारा जूट के बने थे.

‘रा माचा माचा’ गाने को देश के अलग-अलग हिस्सों मे शूट किया गया. यह भारती लोक नृत्य और लोक कला की झलक दिखाता है. इसमें राम चरण के साथ 1 हजार से ज्यादा डांसर्स ने परफॉर्म किया है. वहीं, ‘नाना हयाना’ ऐसा पहला भारतीय फिल्मी सॉन्ग बना है, जिसे ‘इन्फ्रारेड कैमरे’ से शूट किया गया है. इस गाने को न्यूजीलैंड की खूबसूरत लोकेंशन पर राम चरण और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गाया. इस गाने को शूट होने में 6 दिन लगे.

वहीं, ‘धोप’ गाना एक टेक्नों डांस नंबर है. इसे कोरोना वायरल महामारी की दूसरी लहर के दौरान शूट किया गया था. इस गाने में 100 से ज्यादा फीमेल डांसर्स को रूस से एक खास प्लेन से लेकर आया गया था. इसे 8 दिनों में शूट किया गया.

Tags: Kiara Advani, Ram Charan

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment