[ad_1]
Last Updated:
Saiyaara Worldwide Collection: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ‘सैयारा’ का ही बोलबाला है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. इतना ही नहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘सैयारा’ ने इस साल रिलीज हुई सनी देओल की ‘जाट’ और शाहिद कपूर की ‘देवा’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

नई दिल्ली. चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया है. उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मारी हैं. इन दोनों की डेब्यू फिलम पर दर्शक जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है और पिछले 5 दिनों से लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. विकिपीडिया के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक फिल्म ने दुनिया भर में कुल 148 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है.

इसमें कोई शक नहीं कि ‘सैयारा’ जल्द ही 2025 की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट शामिल हो जाएगी. कमाई के आंकड़ों के अनुसार, अभी यह फिल्म 12वें नंबर पर पहुंच चुकी है. अगले 2 दिनों में अगर ‘सैयार’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 180 के पार चला जाता है तो यह सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पछाड़ते हुए नंबर 10 पर पहुंच जाएगी.

वैसे, ‘सैयारा’ ने अब तक सनी देओल की ‘जाट’, शाहिद कपूर की ‘देवा’, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और काजोल की हालिया फिल्म ‘मां’ को वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. IMDB के अनुसार, वर्ल्डवाइड ‘जाट’ ने 117.5 करोड़, ‘देवा’ ने 58.6 करोड़, ‘केसरी 2’ ने 143.8 करोड़ और ‘मां’ ने 51.1 करोड़ की कमाई की है.

बता दें, ‘सैयारा’ मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. खबरों की मानें तो यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह 2004 की कोरियाई फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ पर बेस्ड है. यह फिल्म एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर की कहानी है, जो एक शर्मीली राइटर वाणी बत्रा के साथ गहरा रिश्ता बनाता है.

फिल्म में कृष और वाणी की लव स्टोरी को बहुत ही अलग तरीके से दिखाया गया है. इसमें कोई शक नहीं कि मोहित सूरी ने अब तक जितनी भी म्यूजिकल फिल्में बनाई हैं, उन सबको दर्शकों ने काफी पसंद किया है और यही हाल ‘सैयारा’ के साथ भी देखने को मिल रहा है.

फिल्म में कृष और वाणी दोनों का बहुत ही खराब पास्ट है. दोनों को एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन फिल्म में एक मोड़ ऐसा आता है, जब वाणी कृष से दूर चली जाती है. वाणी के चले जाने के बाद कृष काफी परेशान हो जाता है और उसके बाद कया होता है यह देखने लायक है.

सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो सिनेमाघरों से सामने आ रहे हैं, उसे देख ऐसा लग रहा है कि ‘सैयारा’ का अभी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बरकरार रहेगा. अहान की एक्टिंग लोगों को काफी प्रभावित कर रही है, इसलिए यह कहना भी गलत नहीं होगा कि वह बॉलीवुड में लंबी पारी खेल सकते हैं.
[ad_2]
Source link