Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी इस महीने भरा सकती है परीक्षा फॉर्म, इन बातों का रखें ध्यान

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में जो भी युवा स्नातक- परास्नातक व्यक्तिगत माध्यम से करना चाहते हैं वह सभी बेसब्री से परीक्षा फार्म का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे सभी युवाओं का यह इंतजार जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरा हो सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत फॉर्म को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं जिससे कि समय रहते ही सभी परीक्षा फार्म भरवा लिए जाएं और नियमित रूप से परीक्षाओं का भी आयोजन किया जा सके. यह जानकारी लोकल-18 से  खास बातचीत करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा दी गई.

ऑनलाइन रहेगी सभी व्यवस्था
मितेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक-परास्नातक तक व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ही भरवाएं जाएंगे. इसलिए स्टूडेंट्स जनवरी माह में विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in पर निरंतर नजर बनाए रखें. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा जब आदेश जारी किया जाएगा तो सभी स्टूडेंट्स अपने परीक्षा फार्म भर सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्टूडेंट अपनी हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट के साथ ही अन्य प्रकार के दस्तावेजों को भी तैयार रखें जिससे कि जैसे ही ऑनलाइन फॉर्म आए वह तुरंत परीक्षा फॉर्म भर सकें.

मुख्य परीक्षाओं के साथ आयोजित होगी परीक्षा 
बताते चलें कि विश्वविद्यालय की रेगुलर परीक्षाओं के साथ ही व्यक्तिगत परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं. ऐसे में हर साल देखने को मिलता है कि मुख्य परीक्षाओं से पहले विश्वविद्यालय द्वारा व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरवाए जाते हैं जिससे विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर रहे युवा भी अपनी डिग्री पूरी कर सकें. हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा इसके विकल्प के तौर पर ओडिएल कोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 22:35 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment