[ad_1]
Last Updated:
Meerut News: यूपी के मेरठ में महिलाओं को फ्री में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराया जा रहा है. जहां एक्सपर्ट द्वारा महिलाओं को ब्यूटी पार्लर से संबंधित हर प्रकार का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कोर्स को करने के बा…और पढ़ें

सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- मेरठ में महिलाओं के लिए फ्री ब्यूटीशियन ट्रेनिंग
- 2 अप्रैल 2025 से शुरू होगा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कोर्स
- महिलाओं को मिलेगा फ्री भोजन, नाश्ता, यूनिफॉर्म, स्टडी मैटेरियल
मेरठ: बदलते दौर में ब्यूटी पार्लर खोलने के बाद महिलाएं अच्छा स्टार्टअप शुरू करते हुए अपना भविष्य संवार रही हैं. इसके लिए उन्हें काफी महंगा कोर्स भी करना पड़ता है. ऐसे में जो महिलाएं महंगे कोर्स नहीं कर पाती हैं. ऐसे में महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. केनरा आरसेटी बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. यह जानकारी केनरा बैक आरसेटी में कार्यरत माधुरी शर्मा द्वारा दी गई है.
2 अप्रैल से शुरू होगा प्रशिक्षण
केनरा आरसेटी में कार्यरत माधुरी शर्मा के अनुसार 2 अप्रैल 2025 से ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें संबंधित एक्सपर्ट द्वारा महिलाओं को ब्यूटी पार्लर से संबंधित हर प्रकार का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो भी महिलाएं इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहती हैं. वह सभी केनरा बैंक आरसेटी सेंटर पर आकर संपर्क कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि इस कोर्स में सभी महिलाओं को नि:शुल्क माध्यम से ही अध्ययन कराया जाएगा.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता
माधुरी शर्मा के अनुसार जो भी महिलाएं प्रशिक्षण हासिल करना चाहती हैं. उनके पास मेरठ जिले का आधार कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट, राशन कार्ड, पांच पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि वह सभी दस्तावेजों को लेकर संबंधित केंद्र पर संपर्क कर सकती हैं. क्योंकि सीमित सीट के आधार पर पहले आओ पहले पाओ तहत इसमें अवसर दिया जाएगा.
स्वरोजगार करने में मिलेगी मदद
बता दें कि प्रशिक्षण हासिल करने वाली महिलाओं को भोजन, नाश्ता, चाय, यूनिफॉर्म, स्टडी मैटेरियल नि:शुल्क उपलब्ध से उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लोन आवेदन में भी सहयोग किया जाएगा, जिससे कि वह अपने स्टार्टअप के तहत स्वरोजगार कर सकें. माधुरी शर्मा के अनुसार इससे पूर्व प्रशिक्षण हासिल करने वाली काफी महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं.
[ad_2]
Source link