Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Murder News: मेरठ में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंद्रानगर में चार मार्च को सनसनीखेज वारदात हुई थी. मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ कुमार राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसके शरीर के चार …और पढ़ें

मेरठ केस: ‘तो मेरी बेटी जेल में नहीं होती..’, मुस्कान की मां ने क्यों कहा ऐसा?

मुस्कान की मां कविता ने कहा कि उसे उसकी बेटी की करनी पर अफसोस है. (एएनआई)

हाइलाइट्स

  • मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की.
  • मुस्कान की मां ने बच्चों से सच न छुपाने की अपील की.
  • मुस्कान के माता-पिता ने दामाद सौरभ के लिए न्याय की मांग की.

मेरठ. मुस्कान रस्तोगी जिस पर अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला की मदद से पति सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है, की मां कविता ने बच्चों से अपील की है कि वे अपने माता-पिता से कभी कुछ न छुपाएं. उन्होंने अपनी बेटी के कार्यों पर अफसोस जताते हुए कहा कि अगर मुस्कान अपने परिवार के साथ खुलकर बात करती, तो शायद वह जेल में न होती. कविता ने एएनआई से कहा, “मैं सभी बच्चों से कहना चाहती हूं कि अपने माता-पिता से कभी कुछ मत छुपाओ. मेरी बेटी ने बहुत बड़ी गलती की है.”

कविता ने अपनी बेटी के परेशान व्यवहार के बारे में भी बात की, जो इस दुखद घटना से पहले था. उन्होंने कहा, “मैं उससे लगातार पूछती थी कि क्या समस्या है, लेकिन वह लगातार वजन कम कर रही थी; उसने 2 साल में 10 किलो वजन कम कर लिया था. उसने हमसे बहुत सी बातें छुपाई और इसी वजह से वह आज जेल में है. हमें नहीं पता कि उसे किसी ने बहकाया या उसने ड्रग्स लिए.”

कविता और उनके पति प्रमोद रस्तोगी ने अपने दिवंगत दामाद, सौरभ राजपूत के लिए न्याय की मांग का समर्थन किया है. दोनों माता-पिता ने सार्वजनिक रूप से मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के लिए मौत की सजा की मांग का समर्थन किया है, जो सौरभ की हत्या में शामिल थे.

पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है. हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया. दोनों को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया और 19 मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया. इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए. इसके बाद मामला दर्ज किया गया. शव बरामद किया गया और मुस्कान तथा साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया.

homeuttar-pradesh

मेरठ केस: ‘तो मेरी बेटी जेल में नहीं होती..’, मुस्कान की मां ने क्यों कहा ऐसा?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment