[ad_1]
Last Updated:
Meerut Murder Latest News: सौरभ हत्याकांड में ऐसे ऐसे खुलासे हो रहे हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. मेरठ में मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर लंदन से लौटे अपने पति सौरभ राजपूत को ना सिर्फ मौत के घाट उतारा, बल्कि शव …और पढ़ें

मेरठ सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा.
हाइलाइट्स
- सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल गिरफ्तार.
- सौरभ के दोस्तों ने मुस्कान पर नए आरोप लगाए.
- मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेश किया गया.
Saurabh Hatyakand Latest News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड से हर कोई स्तब्ध है. यहां पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने जिस तरह से सौरभ राजपूत की हत्या की है उससे पुलिस तक के होश उड़ गए. सोचिए जिस सौरभ से पूरा परिवार लाड लडाता था, क्या सोचा था कि अंतिम समय में उसका चेहरा भी वह नहीं देख पाएंगे. इस हत्याकांड में एक के बाद एक नए चौंकाने वाले एंगल सामने आ रहे हैं. अब सौरभ के दोस्तों ने कातिल भाभी मुस्कान को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि मुस्कान और साहिल के अलावा और कौन कातिल हैं.
सौरभ के टुकड़े-टुकड़े किए
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था. पुलिस ने दोनों को 18 मार्च से गिरफ्तार किया. हत्यारोपी मुस्कान और उसके प्रेमी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया. शाम को यहां से जेल ले जाते वक्त दोनों हत्यारोपियों की कचहरी में वकीलों ने पिटाई कर दी. भारी हंगामे के बीच पुलिस फोर्स ने बमुश्किल दोनों को कचहरी परिसर से निकाला.
जिगरी यार अकेली नहीं
इसके बाद एक के बाद एक नए मामले सामने आते गए. अब दोस्तों का साफ कहना है कि उनके जिगरी यार सौरभ की मौत के जिम्मेदार अकेली मुस्कान नहीं है. बल्कि कोई और भी है. इतना ही नहीं दोस्तों ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. करीबी दोस्तों ने बताया कि सौरभ और मुस्कान के बीच बेहद गहरा रिश्ता था और सौरभ उससे बेइंतहा मोहब्बत करता था.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
दोस्तों ने बताया कि सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी सूरत यात्रा के दौरान ट्रेन में शुरू हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. लेकिन यह रिश्ता दोनों के परिवारों को कभी मंजूर नहीं था. परिवार वालों ने कभी भी सौरभ और मुस्कान के रिश्ते को सपोर्ट नहीं किया. जब दोनों ने शादी करने का मन बनाया तो भागने का फैसला लिया.
12वीं फेल 2 युवक ने कमाए 100 करोड़ रुपये, यूं बने अनपढ़ लड़के अमीर, ट्रिक जान उड़ी पुलिस अफसरों की नींद
मुस्कान-साहिल नहीं इन्होंने मारा
उन्होंने बताया कि परिवार के इनकार की वजह से सौरभ और मुस्कान ने घर से भागने का निर्णय लिया और 1 दिन घर से भाग गए. इस दौरान हमने उनकी मदद भी की थी. इतना ही नहीं, दोस्तों ने तो ये तक बताया कि मुस्कान घर में सिंदूर से अनर्गल बातें लिखती थी. पतंग उड़ाने और पार्टी करने वाले दोस्तों ने मुस्कान और साहिल के लिए बेहद क्रूर सजा की मांग की है. उनका कहना है कि सौरभ की हत्या में मुस्कान के परिवार का हाथ है. खुद को बचाने के लिए बेटी का सरेंडर करवाया है.
[ad_2]
Source link