Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

rojgar mela meerut today: माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडे गर्ल्स डिग्री कॉलेज में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 11 फरवरी 2015 को पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 1000 से अधिक बेटियों को रोजगार उ…और पढ़ें

मेरठ में इस दिन लगने जा रहा है पिंक रोजगार मेला, जिले की लड़कियों को अपने क्षेत्र में ही मिलेगी नौकरी

सांकेतिक फोटो

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके की जो भी बेटियां हैं और निजी क्षेत्र यानी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी तलाश रही हैं उनके लिए बेहतरीन मौका है. इसके तहत उन्हें अपने गृह जनपद में ही नौकरी मिल जाएगी. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की तरफ से 11 फरवरी 2025 को माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडे गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में सिर्फ बेटियों को ही नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.

1,000 से अधिक बेटियों को मिल पाएगा रोजगार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि 11 फरवरी 2025 को‌ पिंक रोजगार मेला लगाया जाएगा. उसमें कुल 11 कंपनियों के प्रतिनिधि इंटरव्यू लेने के लिए मौजूद रहेंगे. इन कंपनियों में 1,000 से अधिक पद सिर्फ बेटियों के लिए ही रिक्त हैं. ऐसे में जो भी बेटियां इंटरव्यू देने के बाद चयनित हो जाएंगी उन्हें ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसमें अधिकांश कंपनियां मेरठ और एनसीआर क्षेत्र की शामिल हैं. बेटियां गृह जनपद में ही रोजगार हासिल कर सकती हैं.

15 हजार से 35 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल विषय में अध्ययन करने वाली बेटियां सम्मिलित हो सकती हैं. उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार ही विभिन्न कंपनियों में उन्हें इंटरव्यू के बाद नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि वेतन की बात की जाए तो न्यूनतम 12,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए तक का वेतन इस रोजगार मेले में बेटियों को उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे में जो भी बेटियां इस रोजगार मेले में सम्मिलित होना चाहती हैं. वह सभी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें जिससे कि रोजगार मेले से संबंधित सभी जानकारी बेटियों को मिल जाए.

बताते चलें कि वैसे तो विभिन्न रोजगार मेले सेवायोजन विभाग के द्वारा आयोजित किए जाते हैं जिसमें बेटे- बेटियां दोनों शामिल होते हैं. इस 2025 का यह पहला ऐसा रोजगार मेला है जो सिर्फ बेटियों के लिए ही आयोजित किया जा रहा है.

homeuttar-pradesh

मेरठ में इस दिन लगने जा रहा है पिंक रोजगार मेला, लड़कियों को मिलेगी नौकरी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment