[ad_1]
Last Updated:
Meerut news in hindi today: प्रधानाध्यापक मधुसूदन कौशिक से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है. स्कूल में…

वायरल वीडियो फोटो
मेरठ: बच्चे पढ़ाई में लापरवाही न करें इसके लिए टीचर कड़ा अनुशासन रखते हैं. कड़े अनुशासन के लिए टीचर्स को भी नियमों का कड़ाई से पालन करना होता है. हालांकि, कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देख लोग टीचर्स पर सवाल उठाने लगते हैं. ऐसा ही एक नजारा मेरठ में देखने को मिला. मेरठ के कृष्णापुरी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली एक शिक्षामित्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक गाने पर डांस कर रही हैं. वहां मौजूद प्रशिक्षु छात्राएं भी उनको फॉलो करते हुए दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से शिक्षिका पहले बरसात के मौसम के गाने पर नृत्य करते हुए नजर आ रही हैं. वहां जो प्रशिक्षु छात्राएं हैं वह भी पंजाबी सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, अब यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इनके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं तो कुछ की प्रतिक्रिया अलग है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रैक्टिस
वायरल वीडियो को लेकर जब लोकल 18 की टीम ने प्रधानाध्यापक मधुसूदन कौशिक से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है. स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होना था. इस कार्यक्रम के लिए संबंधित शिक्षिका की तरफ से प्रशिक्षु छात्राओं को प्रैक्टिस कराई जा रही थी जिससे वह सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रस्तुति दे सके. सोशल मीडिया पर जिस तरह से वीडियो को प्रचलित किया जा रहा है, वह सिर्फ भ्रामक है.
बताते चलें कि इससे पहले भी अन्य प्राथमिक विद्यालय की ऐसी ही एक शिक्षिका का सोते हुए भी वीडियो वायरल हो गया था. वहीं छात्रा का स्कूल में झाड़ू लगाने का भी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक टीचर खड़े हुए दिखाई दे रही है. वह छात्रा से झाड़ू लगवा रही है. जिसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जांच की बात कही जा रही है.
[ad_2]
Source link